featured देश बिहार राज्य

साइकिल चलाने के दौरान गिर पड़े तेजप्रताप यादव, आई हल्की चोटें

TEJ PRATAP साइकिल चलाने के दौरान गिर पड़े तेजप्रताप यादव, आई हल्की चोटें

पटना: राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को पटना में साइकिल चलाने के दौरान गिर पड़े। पटना में साइकिल चलाकर उन्होंने आमलोगों से आरजेडी की ‘एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ’ साइकिल मार्च में भाग लेने की अपील की।

 तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव

टकराकर गिर पड़े तेजप्रताप

वहीं इस दौरान तेजप्रताप की साइकिल एक वाहन से टकरा गई और वह सड़क पर गिर गए। तेजप्रताप सुबह साइकिल चलाने का अभ्यास करने और लोगों को साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने पटना की सड़कों पर निकले थे। इस दौरान तेजप्रताप अपने ही काफिले में चल रहे एक वाहन से टकरा गए और सड़क पर गिर गए। उनकी बांह में हल्की चोट आई है।

ये भी पढ़े: सपा नेता रामगोपाल यादव की बिगड़े बोल,रिपोर्टर को बोले अपशब्द

28 जुलाई  को निकालेगें साइकिल यात्रा

तेजप्रताप ने कहा, “जो लोग मैदान में निकलते हैं वही गिरते और लड़ते हैं। यह स्पोर्ट्समैन के साथ होता रहता है। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव 28 जुलाई को गया से पटना तक साइकिल यात्रा निकालने वाले हैं। उनके साथ तेजप्रताप भी रहेंगे। इस यात्रा का नाम ‘एनडीए हटाओ, बेटी बचाओ’ का नाम दिया है।

Related posts

सेक्स सार्टेड सीमन उत्पादन हेतु उत्तराखण्ड लाईव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड एवं इग्नुरान सांर्टिंग टैक्नोलॉजी एलएलपी के मध्य अनुबन्ध पर हस्ताक्षर

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बजट 2022 को कर्मचारियों के लिए बताया निराशाजनक

Neetu Rajbhar

रोमियो करते है एक से प्यार, कृष्ण करते थे छेड़खानी : प्रशांत भूषण

shipra saxena