Breaking News featured देश मनोरंजन

सुशांत केस में रिया की व्हाट्सएप्प चैट आई सामने, हुआ खुलासा

रिया की व्हाट्सएप्प चैट

सुशांत केस में हर बार एक नई कड़ी जुड़ती जा रही है मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। अब केस में रिया की व्हाट्सएप्प चैट सामने आई है। व्हाट्सएप्प चैट में रिया द्वारा ड्रग का मामला सामने आया है। रिया की ड्रग को लेकर व्हाट्सएप्प चैट भी रिलीज हुई। इसके बाद इस केस में ड्रग्स के ऐंगल पर भी जांच शुरू हो गई है। केस की जांच सीबीआई कर रही है।

चैट में कई सनसनीखेज खुलासे

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि रिया ड्रग डीलिंग में शामिल थीं। चैनल के पास सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के बीच रिया की बातचीत के चैट्स भी हैं। खुलासा हुआ है कि रिया और जया के बीच भी ड्रग को लेकर बातचीत हुई है। चैट के द्वारा माना जा रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स दे रही थीं। रिपोर्ट से यह भी खुलास हुआ था कि दीपेश नाम का युवक रिया को ड्रग लाकर देता था।

रिया और जया की बातचीत

  • रिया:- बहुत खुश हूं कि तुमने ये भेजा।
  • जया:- क्या इससे मदद मिली?
  • रिया:- हां कुछ शांति मिली है उसे, दिन में एक बार देना है?
  • जया:- नहीं, दो या तीन बार ले सकती हो।

रिया और सैमुअल मिरांडा की बातचीत

मिरांडा से रिया:- क्या आप स्माल कार्ड का पिन बदल सकते हैं और क्या हम नेटबैंकिंग का पिन भी बदल सकते हैं ना?

अप्रैल 2020 में रिया की दीपेश से 5000 रुपये का एक ग्रीन बैग लाने की बात हुई थी।

NCB ने दर्ज किया केस

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और उनसे जुड़े बाकी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुशांत की फैमिली के वकील ने कहना था कि उन्होंने एफआईआर में ड्रग ओवरडोज की बात लिखवाई थी पर उन्हें लग रहा था कि डॉक्टर की दवा का ओवरडोज दिया होगा। वकील विकास सिंह ने ये भी कहा था कि इसकी जांच होनी चाहिए कि सुशांत को पता था कि नहीं कि उन्हें क्या दिया जा रहा हैं।

Related posts

अब फर्जी खबरों से Fight करेगी आप, केजरीवाल ने लांच किया ये खास ऐप

Trinath Mishra

समाजवादी पार्टी के मुखिया एक्शन में, हो सकती है बड़ी कार्रवाई, अखिलेश ने उठाया ये कदम

bharatkhabar

नोटबंदी पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Rahul srivastava