उत्तराखंड Breaking News featured राज्य

ऋषिकेश : भल्ला फार्म के ग्रामीणों को मिला बिजली का तोहफा

22 03 2017 prenchaneagr ऋषिकेश : भल्ला फार्म के ग्रामीणों को मिला बिजली का तोहफा

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का स्थानीय लोगों ने बड़े ही जोरो-शोरो से स्वागत किया। स्थानीय भल्ला फार्म गांव के ग्रामीणों ने कई सालों से चली आ रही बिजली की समस्या का निवारण करने को लेकर बीजेपी विधायक अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

22 03 2017 prenchaneagr ऋषिकेश : भल्ला फार्म के ग्रामीणों को मिला बिजली का तोहफा

 

गांव में बिजली आने के बाद लोगों में खुशी की लहर दोड़ पड़ी और सालों से अंधेरे के गिरफ्त में रहा भल्ला फार्म रोशनी से जगमगा उठा। बिजली की समस्या दूर होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का निवारण करेंगे। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इसी के साथ विधानसभ अध्यक्ष ने ग्रामीणों को आने वाले सभी त्योहारों की बधाई दी। बताते चलें कि स्वागत समारोह में जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रदीप धस्माना, मेघ सिंह पोखरियाल, शाकम्बरी देवी, रवीन्द्र राणा, राजपाल पंवार, संजीव चौहान, कमलेश पुण्डीर, सुनीता बिष्ट, पूरण रमोला,बाल सिंह राणा आदि लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

उत्तराखंड में नई दूरसंचार क्रांति, भारत नेट फेज-2 स्वीकृत

Rani Naqvi

लखनऊ: निजीकरण के विरोध में विद्युत् कर्मचारियों का प्रदर्शन

Shailendra Singh

योगी सरकार को DBT पर भरोसा, बिचौलियों का खेल खत्‍म कर सीधे लाभार्थियों को भेजा पैसा

Shailendra Singh