मनोरंजन featured

ऋषि कपूर को हुई ये बीमारी, अमेरिका हुए रवाना

ऋषि कपूर

नई दिल्ली।  ऋषि कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस में शुमार किए जाते हैं। लेकिन उन्होंने कुछ वक़्त के लिए काम से छुट्टी ली है। ऋषि किसी बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका गये हैं। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है, मगर शुभचिंतकों से गुज़ारिश की है कि किसी तरह के अनुमान ना लगाएं।

ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने इस डेवलपमेंट की सूचना अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने लिखा है- ”अमेरिका में कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने के लिए मैं कुछ वक़्त के लिए काम से छुट्टी ले रहा हूं। मैं अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करूंगा कि चिंता ना करें और अनावश्यक अनुमान ना लगाएं। फ़िल्मों में काम करते हुए 45 साल से अधिक हो गये हैं और इस दौरान कुछ क्षति होती रही है। आपके प्यार और शुभकामनाओं से, मैं जल्द लौटूंगा।”

हाल ही में ऋषि कपूर आरके स्टूडियो के गणपति विसर्जन में नज़र आये थे। फ़िल्मों की बात करें तो 66 साल के ऋषि ने अपना करियर 1970 की फ़िल्म मेरा नाम जोकर से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था, जिसे उनके पिता राज कपूर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इस फ़िल्म में ऋषि ने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था। बतौर बॉलीवुड हीरो उनकी पहली फ़िल्म बॉबी है, जो 1973 में आयी थी। हाल ही में फ़िल्म ने 45 साल का सफ़र पूरा किया है।

ये भी पढ़ें:-

आरके स्‍टूडियो बेचने पर ऋषि कपूर का छलका दर्द, दिल पर पत्‍थर रखकर बेच रहे हैं

श्रीदेवी को लेकर ट्रोल हुए ऋषि कपूर, लोगों ने कहा उम्र हो गई है

Related posts

भारत के खिलाफ सीरीज में स्थानीय दर्शकों के शोर से विचलित न हों खिलाड़ी: इनोक क्वे

Rani Naqvi

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, शिवपाल सिंह यादव को बनाया सपा विधायक दल का नेता

Rahul

रिलायंस ने भेजा कांग्रेस को कानूनी नोटिस कहा, जुबान पर लगाम दें कांग्रेसी नेता

mahesh yadav