देश featured खेल

जीत के बाद ऋषभ पंत ने की धोनी की तारीफ, बताया देश का हीरो

्िुे्िुे्िु जीत के बाद ऋषभ पंत ने की धोनी की तारीफ, बताया देश का हीरो

नई दिल्ली : टीम इंडिया के ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 11 कैच लेकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद युवा पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की और उन्हें देश का हीरो करार दिया।

्िुे्िुे्िु जीत के बाद ऋषभ पंत ने की धोनी की तारीफ, बताया देश का हीरो

विकेट के लपके कुल 11 कैच 

पंत ने बताया कि धोनी ने उन्हें धैर्य रखने और दबाव की परिस्थिति का सामना करना सिखाया। पता हो कि पंत ने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट में 31 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में कुल 11 कैच लपके और एबी डीविलियर्स व जैक रसेल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इसी के साथ 21 वर्षीय पंत ने ऋद्धिमान साहा के एक टेस्ट में 10 कैच लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा।

एमएस धोनी देश के हीरो

पंत ने कहा, ‘एमएस धोनी देश के हीरो हैं। मैंने उनसे एक व्यक्ति और  क्रिकेटर के रूप में बहुत कुछ सीखा है। जब भी वह मेरे आस-पास होते हैं तो मैं विश्वास से भर जाता हूं। अगर मुझे कोई परेशानी होती है तो उनसे साझा करता हूं और उसका हल लेकर ही लौटता हूं।’

युवा विकेटकीपर ने आगे कहा, ‘धोनी ने मुझे दबाव की स्थिति में धैर्य रखना सिखाया है। आपको शांत और धैर्य रखते हुए अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए।’ अपने रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, ‘मैंने कभी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा, लेकिन कैच पकड़कर अपने खाते में जोड़ने में अच्छा लगा। कीर्तिमान होना अच्छा है। मगर मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं।’

बता दें कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने करियर के छठे टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। पंत ने एक टेस्ट में कुल 11 कैच लपके और इसी के साथ उन्होंने जैक रसेल व एबी डीविलियर्स के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। पंत ऐसा कमाल करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने।

Related posts

बाराबंकी में क्रूरता की सारी हदे पार, मासूम से रेप के बाद हत्या

Shailendra Singh

घर में शराब रखने वालों पर चलेगा आबकारी विभाग का डंडा, विभाग ने लागू की नई पाॅलिसी

Aman Sharma

बुरी फंसी सपना चौधरी, लगा करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

Yashodhara Virodai