देश पंजाब बिहार भारत खबर विशेष

‘आरआईसैट-2 बी’ से भारत को मिलेगी नई ऊंचाई, अंतरिक्ष का ‘चौकीदार’ बनेगा यह उपग्रह

risat 2 b upgrah 'आरआईसैट-2 बी' से भारत को मिलेगी नई ऊंचाई, अंतरिक्ष का ‘चौकीदार’ बनेगा यह उपग्रह

एजेंसी, श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार अल सुबह हर मौसम में काम करने वाले रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह ‘आरआईसैट-2बी’ ( RISAT 2B)का पृथ्वी की निचली कक्षा में सफल प्रक्षेपण कर दिया। करीब सात साल के लंबे अंतराल के बाद भारत ने इस तरह के निगरानी सैटलाइट का प्रक्षेपण किया है। आरआईसैट-2बी के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत अब खराब मौसम में भी देश के अंदर, दुश्मन देशों और भारतीय सीमाओं की निगरानी कर सकेगा। यही नहीं भारत अब बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे अभियानों की आसानी से तस्वीर ले सकेगा।
इसरो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएसएलवी-सी46 रॉकेट के 48वें मिशन के जरिए सुबह साढ़े पांच बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आरआईसैट-2बी को प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह का भार 615 किलोग्राम है और इसे प्रक्षेपण के करीब 15 मिनट बाद पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ा गया। आरआईसैट-1 लॉन्च को Risat-2 के लॉन्च पर प्राथमिकता देते हुए 2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद टाला गया था।
इसरो निगरानी उपग्रहों की पूरी फौज तैयार करने जा रहा
आरआईसैट-2बी के प्रक्षेपण के बाद अब इसरो निगरानी उपग्रहों की एक पूरी फौज तैयार करने जा रहा है। इसके तहत इसरो आने वाले समय में RISAT-2BR1, 2BR2, RISAT-1A, 1B, 2A समेत कई उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। इसरो ने वर्ष 2009 और 2012 में इस श्रेणी के दो उपग्रह लॉन्च किए थे। इसके बाद अब वर्ष 2019 में ही इसरो की चार से पांच निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना है।

Related posts

द कश्मीर फाइल्स पर की टिप्पणी पर बवाल, इजरायल ने IFFI के जूरी हेड को लगाई फटकार

Rahul

दिल्ली के प्रदूषण से सांस लेने में हो रही है मुश्किल, अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 10 फीसदी का हुआ इजाफा

Neetu Rajbhar

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आरोग्य वन का उद्धाटन, कल इन महापुरूष को देंगे श्रद्धांजलि

Trinath Mishra