खेल

रियो ओलम्पिक : पहले ग्रुप मैच में जीते श्रीकांत 

srikant रियो ओलम्पिक : पहले ग्रुप मैच में जीते श्रीकांत 

रियो डी जनेरियो।रियो ओलम्पिक में भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग में अपना पहला ग्रुप मैच जीत लिया। श्रीकांत ने गुरुवार शाम (स्थानीय समयानुसार) खेले गए ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया। पुरुष एकल वर्ग में क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने शानदार खेल के दम पर पहला गेम 21-11 के अंतर से सिर्फ 16 मिनट में अपने नाम किया।

srikant

विश्व के पूर्व तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने दूसरे गेम में हालांकि अपना लय खोया, लेकिन बाद में उसकी भरपाई करते हुए यह गेम भी 21-17 से जीतने में सफल रहे। यह गेम 25 मिनट चला। इस बीच, मुजोन को श्रीकांत पर भारी पड़ते देखा गया, लेकिन अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल की।

श्रीकांत का अगला मुकाबला स्वीडन के हेनरी हुर्सकेनन के खिलाफ रविवार को होगा। बैडमिंटन के महिला एकल में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु भी अपने-अपने मैच जीत चुकी हैं, लेकिन पुरुष युगल और महिला युगल में भारत को पहले दौर के मुकाबलों में हार मिली है।

 

Related posts

यूसुफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Yashodhara Virodai

IND-AUS:  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक

Saurabh

टी-20 विश्व कप के संग्राम का आज मिलेगा नया विश्व चैंपियन, जानें पूरी अपडेट

Rahul