featured खेल

रियो ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट साक्षी-सत्यव्रत हुए एक, बिना दहेज के हुई शादी

sakshi रियो ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट साक्षी-सत्यव्रत हुए एक, बिना दहेज के हुई शादी

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारत का सर गर्व से ऊंचा करने वाली साक्षी मलिक की जिंदगी का वो खास पल आखिरकार आ गया जिसका हर लड़की को इंतजार होता है। साक्षी ने रविवार को हरियाणा के रोहतक में रेसलर सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के 7 फेरे लिए। शादी में राजनीति और फिल्म जगत के कई लोगों ने शिरकत की। जहां एक तरफ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जाट आंदोलन के नेता यशपाल मलिक भी शादी में शरीक हुए वहीं दिन में ही हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने भी साक्षी को मिलकर शादी की बधाई दी। शादी वाले दिन रविवार को ही साक्षी और सत्यव्रत के घर पर काफी रौनक थी और इसी बीच शादी के पहले की रस्में चल रही थी। शादी बड़ी-धूम-धाम से हुई, लाल जोड़े में साक्षी काफी सुंदर लग रही थी।

sakshi रियो ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट साक्षी-सत्यव्रत हुए एक, बिना दहेज के हुई शादी

शादी के पहले साक्षी ने मेंहदी की पिक्चर्स सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने फैंस के लिए शेयर की थी, जिसमें वो मेंहदी लगवा रही थी। ”साक्षी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस ट्वीट में लिखा कि समय आ गया है अपने हाथों में मेंहदी लगाकर उस खास दिन के लिए तैयार होने का।”

 

इस शादी की सबसे खास बात ये रही कि इसमें वर-पक्ष की ओर से किसी भी तरह की मांग नहीं रखी गई। शादी में सत्यव्रत को केवल चांदी का सिक्का देकर लग्न की रस्में हुई।

बता दें कि साक्षी और सत्यव्रत की सगाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी और शादी की डेट 2017 को निकली थी। बता दें कि साक्षी से दो साल छोटे सत्यव्रत 97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में हैं और 2010 यूथ ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। इसके साथ ही वो 2014 कॉमनवैल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता भी रह चुके हैं।

इन हस्तियों ने दी ट्विटर पर बधाई

 

 

 

Related posts

नगर निकायों के नवनिर्वाचित सदस्‍यों को सीएम योगी ने दिया कोरोना रोकथाम का मंत्र

Shailendra Singh

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा ने बुलाई संसदीय बैठक

shipra saxena

52 हजार साल पहले उल्का पिंड से बनी लोनार झील अचानक हुई लाल, क्या कोई अनहोनी होने वाली है?

Mamta Gautam