featured देश

केरल: बछड़ा काटने के आरोप में रिजिल मकुट्टी समेत 8 गिरफ्तार

कुट्टी केरल: बछड़ा काटने के आरोप में रिजिल मकुट्टी समेत 8 गिरफ्तार

केरल के कन्नूर में सरेआम बछड़ा काटने के आरोप में पुलिस ने यूथ कांग्रसे के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रिजिल मकुट्टी को भी गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने हाल ही में युवा मोर्चा जिला महासचिव सीसी रतीश के एक शिकायत के आधार पर धारा 120 ए के तहत कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आपको बता दें कि इन लोगों पर वध के लिए पशु बाजारों में जानवर की बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ अपने प्रदर्शन में एक बछड़े की सार्वजनिक तौर पर हत्या करने का आरोप है।

कुट्टी केरल: बछड़ा काटने के आरोप में रिजिल मकुट्टी समेत 8 गिरफ्तार

सार्वजनिक तौर पर बछड़े की हत्या करना उस अपराध से संबंधित है जिससे लोगों को झुंझलाहट या फिर दिक्कत हो सकती है। इस अपराध के लिए एक साल की सजा या 5 हजार रुपए का जुर्माना तथा दोनों हो सकते हैं। पुलिस के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी से पहले एफआईआर में दो धाराएं और शामिल की गई हैं। केरल में बीजेपी प्रमुख कुम्मानम राजशेखर ने वध का वीडियो ट्वीट कर साझा किया था।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर वध के लिए पशु मंडियों से जानवरों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है। जिसको लेकर केरल यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का जबरदस्त विरोध किया और अपने विरोध में कार्यकर्ताओं ने कन्नूर में सरेआम बछड़े को काट दिया था।

Related posts

पाक की कायराना हरकत: खालिस्तान समर्थकों ने लंडन में भारतीयों पर किया हमला

bharatkhabar

भिक्षा मांग कर साध्वी प्रज्ञा ने भरा नामांकन, 11 पंडित भी थे साथ

bharatkhabar

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर मैच में हारा भारत

Rani Naqvi