लाइफस्टाइल

सर्दी में गर्मी की एहसास पाएं ऐसे

ledis सर्दी में गर्मी की एहसास पाएं ऐसे

नई दिल्ली। ठंड आते ही ज्यादातर लोग नहाने से बचने के तरीके ढ़ूढने लगते है और नहाने के लिए गरम पानी का इस्तमाले करते है। ठंड में नहाने किसी टास्क से कम नहीं होता …लिहाजा लोग गरम पानी का रुख करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादा गरम पानी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है सर्दी में गरम पानी से नहाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें।

ledis_

-गरम पानी से नहाने में आपकी मांसपेशियों की अकड़ कम होती है और अच्छा महसूस होता है।

-लेकिन ज्यादा गरम पानी से न नहाएं।

-नहाने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।

-गरम पानी से नहाते समय पानी की तापमान देख लें कि वो ज्यादा गरम न हो।

-नहाने के लिए ऑयल बेस्ड साबुन का इस्तेमाल करें।

-शरीर पर नहाने से पहले नेचुरल ऑयल लगाएं ताकि आपकी त्वचा नहाने के बाद रुखी न हो।

Related posts

महिलाओं की मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण स्तन कैंसर, जानें इसके कारण, लक्षण एवं उपाय

Neetu Rajbhar

Women Health Tips: महिलाओं को रहना है स्वस्थ, तो डाइट में शामिल करें ये पांच विटामिन

Neetu Rajbhar

आखिरकार शादी के समय ही क्यों लिए जाते हैं अग्नि के 7 फेरे

kumari ashu