featured देश यूपी राज्य

सपा में फूट बढ़ी, बीजेपी में जा सकते हैं बुक्कल नवाब

rift, samajwadi party, bukkal nawab, bjp, akhilesh yadav, Resignation

नई दिल्ली। बिहार में आरजेडी और कांग्रेस की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी सपा बिखरती दिखाई दे रही है। यूपी में सपा पर भी संकट के बादल छाए हुए दिख रहे हैं। क्योंकि सपा में पड़ी फूट बढ़ती दिखाई दे रही है। बीते शनिवार के बुक्कल नवाब ने सपा से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि सपा छोड़ने के बाद बुक्कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सपा से सिर्फ बुक्कल नवाब ने ही नहीं बल्कि उनके एक और एसपी एमएलसी यशवंत सिंह ने भी बीते शनिवार को इस्तीफा दे दिया है।

rift, samajwadi party, bukkal nawab, bjp, akhilesh yadav, Resignation
bukkal nawab

सुत्रो को कहना है कि सपा में जो सीट बुक्कल नवाब और यशवंत ने छोड़ी है उसी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सदन सदन के सदस्य बन सकते हैं। बीते शनिवार को ही एसपी और एमएलसी के इस्तीफे के बाद ही बीएसपी के एमएलसी जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दिया था। इस बीच अगर कोई खास बार रही तो वो ये कि बीते शनिवार को ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ पहुंचे हैं। सपा में फीट पड़ते ही पार्टी को दोबारा मुलायम के हाथों में सौंपने की मांग फिर से उठने लगी है और ये मांग करने वाले कोई और नहीं अखिलेश के ही चाचा शिवपाल यादव हैं जिनका अखिलेश से झगड़ा भी चल रहा है। अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव की हार के बाद से चाचा शिवपाल यादव से खफा हैं।

Related posts

किंग खान की हिट और दिलो-दिमाग पर सिरहन पैदा करने वाली कुछ फिल्में

Trinath Mishra

नए साल में नए-नए बदलाव: ATM से पैसे निकालना होगा और महंगा, कैब बुकिंग पर लगेगा GST

Saurabh

देश में एक साथ चुनाव होने पर सभी दलों में बने सहमति: राष्ट्रपति

Rani Naqvi