देश भारत खबर विशेष यूपी

ट्रेन के ट्रैक पर खड़े रहने से हुआ हादसा, राजधानी ने चार को उतारा मौत के घाट

train

इटावा। ट्रैक पर खड़े होकर ट्रेन चलने का इंतजार करना उस वक्त भारी पड़ गया जब राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग ट्रेन खड़ी हो जाने से पटरियों पर बैठकर ट्रेन चलने का इंजार कर रहे थे, ठीक उसी वक्त राजधानी एक्सप्रेस वहां गुजरी जिसकी चपेट ये लोग आ गए।
जानकारी के मुताबिक, अवध एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही थी। बलरई स्टेशन पर अवध को लूप लाइन पर खड़ा करके कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच कई यात्री राजधानी ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें से चार की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालो में भर्ती कराया गया है।
इटावा-दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित बलरई रेलवे स्टेशन (थाना जसवंतनगर) पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उधर, इस घटना पर शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों के उपचार के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
गर्मी से परेशान होकर उतर गए थे ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलरई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी। गर्मी से परेशान कई यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े थे। इसी बीच राजधानी ट्रेन वहां से गुजरी। इस दौरान कई यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। वहीं गंभीर रूप से घायल चार रेल यात्रियों ने दम तोड़ दिया।

Related posts

UP Election: अब कहां से चुनाव लड़ेगी अपर्णा यादव? लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार बने बृजेश पाठक

Neetu Rajbhar

फतेहगढ़ जेल होगा धनंजय सिंह का नया पता, नैनी जेल से किया जायेगा शिफ्ट

Aditya Mishra

ऊर्जा प्रदेश पर गहरा सकता है ऊर्जा का संकट, कई परियोजनाएं अधर में अटकी

piyush shukla