featured देश

’30 सितंबर तक करें अघोषित आय का खुलासा, वर्ना होगी कार्रवाई’

pm modi '30 सितंबर तक करें अघोषित आय का खुलासा, वर्ना होगी कार्रवाई'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागरिकों से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने का अनुरोध किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “मैं सभी से 30 सितंबर तक अपनी अघोषित आय का खुलासा करने का अनुरोध करता हूं। यह किसी पचड़े से बचने का आखिरी मौका है।”

Modi

उन्होंने कहा, “हम नियमों का उल्लंघन कर अपना सुकून खो देते हैं। सरकार को हमारी आय या संपत्ति की सही जानकारी क्यों न दें।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग जल्द अघोषित आय का पता लगाने के लिए एक व्यवस्था से पर्दा उठाएगा।
मोदी ने कहा कि उन्होंने आयकर, आबकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों से कर दाताओं में विश्वास का माहौल बनाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े बंगलों में रहने वालों की वार्षिक आय 50 लाख से कम नहीं हो सकती। मोदी ने कहा, “जिस देश में एक सरकारी कर्मचारी अपने 16,000 रुपये के मासिक वेतन से हर माह 5,000 रुपये देता है, उस देश में किसी को कर चोरी का अधिकार नहीं है।”

(आईएएनएस)

Related posts

मल्लिका ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इसलिए हिट नहीं हो पाई मर्डर के बाद

mohini kushwaha

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Breaking News

नेपाल की अगली राष्ट्रपति होंगी भंडारी!, कांग्रेस नेता लक्ष्मी राय के खिलाफ लड़ रही चुनाव

Vijay Shrer