Breaking News featured दुनिया

खुलासा : वीएक्स रसायन से की गई किम-नाम की हत्या

kim jong un and kim jong nam खुलासा : वीएक्स रसायन से की गई किम-नाम की हत्या

कुआलालंपुर। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन के सौतेले भाई किम-जोंग-नाम के हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में सुनवाई के दौरान मलेशिया के एक सरकारी केमिस्ट ने हत्या मामले में महत्वपूर्ण गवाही देते हुए हत्या के लिए इस्तेमाल की गई दवाई के नाम और उसके प्रयोग के बारे में कोर्ट को बताया।

kim jong un and kim jong nam खुलासा : वीएक्स रसायन से की गई किम-नाम की हत्या

बता दें कि किम-जोंग-उन के सौतेले भाई किम-नाम की हत्या का आरोप एक इंडोनेशियाई और एक वियतनामी महिला पर लगा हुआ है। इस मामले में खुलासा करते हुए केमिस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि उसे आरोपी इंडोनेशियाई महिला की शर्ट पर एक खतरनाक दवाई वीएक्स नर्व एजैंट के कुछ रसायन मिले थे। दरअसल इसी साल 13 फरवरी को किम-नाम की कुआलांलपुर हवाई अड्डे पर इस रसायनिक दवाई के जरीए हत्या कर दी थी।

किम-नाम की हत्या मामले में केमिस्ट की गवाही को पहले सबूत के तौर पर देखा जा रहा है। केमिस्ट के प्रवक्ता राजा सुब्रमण्यम ने बताया कि उन्होंने इंडोनेशियाई महिला सिति अइस्याह के स्लीवलेस टी-शर्ट पर वीएक्स एसीड के कुछ कर्ण पाए थे, जो कि एक खतरनाक रसायन है। बता दें कि इस एसीड को दुनियाभर में प्रतिबंधित किया गया है।

गौरतलब है कि किम-नाम की हत्या मामले में सिति अइस्याह के साथ वियतनामी महिला डोआन थी हुओंग भी आरोपी है। मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों ने ही वीएक्स एसीड का इस्तेमाल स्प्रे के रुप में करते हुए किम-नाम के मुंह पर डाला था, जिसके चलते महज 20 मिनट में ही नाम की मौत हो गई थी। बता दें कि नाम को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों महिलाओं  ने देश छोड़कर मकाऊ में छिपने का प्लान बनाया था।

बताते चलें कि सुनवाई के दौरान दोनों महिलाओं को हथकड़ियो में कोर्ट के अंदर पेश किया गया था। आरोपी महिलाओं के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उनपर किम-नाम की हत्या का आरोप लगाया गया था। आपको बता दें कि अगर दोनों महिलाओं पर आरोप सिद्ध हो जाते है तो दोनों महिलाओं को फांसी की सजा भी हो सकती है।

Related posts

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी

Kalpana Chauhan

फिल्म भारत के बाद प्रियंका ने अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ को भी कहा बाय बाय, लिखा इमोशनल मैसेज

mohini kushwaha

दलितों के तनाव पर बोले शाह, बीजेपी सरकार हमेशा दलित के साथ खड़ी है

lucknow bureua