featured उत्तराखंड

चमोली आपदा : 13 वें दिन भी रेस्क्यू आपरेशन जारी, अबतक 61 शव बरामद, 204 अब भी लापता

0.30363000 1613544441 rescue चमोली आपदा : 13 वें दिन भी रेस्क्यू आपरेशन जारी, अबतक 61 शव बरामद, 204 अब भी लापता

चमोली आपदा के 13 वें दिन शुक्रवार तक 61 शवों को  बरामद किया गया हैं।  बरामद कुल 61 शवों और 28 मानव अंगों में से 34 शवों एवं एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी हैं।

त्रासदी के 13वें दिन भी प्रभावित इलाकों में खोज अभियान चलाया जा रहा है। खोज अभियान के लिए डॉग स्क्वॉड, दूरबीन, राफ्ट और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि तपोवन परियोजना की सुरंग के अंदर और रैणी गांव क्षेत्र में एनडिआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है। चमोली पुलिस के अनुसार अबतक जोशीमठ थाने में कुल 204 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

204 लोगों की गुमशुदगी हो चुकी दर्ज

कल गुरुवार के दिन तपोवन सुरंग से दो लोगों और रैणी गांव निवासी एक महिला का शव मिला। टनल से एक मानव अंग भी बरामद हुआ था। जोशीमठ थाने में अब तक 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही 56 परिजनों और 49 शवों के डीएनए सैंपल मिलान के लिए एफएसएल देहरादून भेजे गए हैं।

सुरंग के अंदर से 13 शव बरामद

वही तपोवन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।  हालांकि, सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित हो रहा है। इसी वजह से रेस्क्यू आपरेशन को धीमी गति से चलाया जा रहा है। शवों को निकालने के लिए विशेष एहतियात भी बरतना पड़ रहा है। तपोवन सुरंग से अब तक 13 शवों को निकाला जा चुका है। लेकिन अब कई दिन बीत जाने से किसी के जिंदा बचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। लेकिन शिर्ष अधिकारीयों का कहना है की आखिरी शव निकालने तक वह रेस्क्यू आपरेशन चलाएंगे।

Related posts

भाभी श्रीदेवी को लेकर अनिल कपूर ने किया ऐसा खुलासा, मेरे पैर छूने पर करती थी ऐसा रिएक्ट

Rani Naqvi

यूपी: बीजेपी विधायक का बयान कहा, सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है राम मंदिर तो बनकर रहेगा

mahesh yadav

जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से की मुलाकात, जाने क्या हुई बातचीत

Rani Naqvi