देश राजस्थान राज्य

संसाधन मिलेंगे तो राज्य में खुलेंगे नये थाने: गृहमंत्री

Home Minister

जयपुर। प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी घटा है और कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि संसाधन उपलब्ध होते ही राज्य में नये थाने खोले जायेंगे और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थानों के क्षेत्र में भी परिवर्तन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 200-250 नये वाहन थानों को उपलब्ध करा दिये जायेंगे।

Home Minister
Home Minister

बता दें कि गृहमंत्री ने प्रश्नकाल में विधायक मामन सिंह और रामहेत यादव द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि तिजारा क्षेत्र में अपराधों की संख्या 751 है। इसमें दो पुलिस चौकियां हैं और इनमें वाहन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अलवर जिले में 38 पुलिस थानें व 47 पुलिस चौकियां है। गौ तस्करी पर नियंत्रण के लिए अलग से चौकियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार चौकियों को दुपहिया वाहन उपलब्ध करा दिये जायेंगे।

Related posts

चुनाव आयोग ने यूपी से आरएस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा

Trinath Mishra

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिल सकता है सपा को बसपा का साथ

Rani Naqvi

हिमाचल में ‘पद्मावत’ की रिलीज को हरी झंडी, जयराम ठाकुर ने कहा कला का सम्मान करता हूं

Vijay Shrer