राजस्थान

रेजिडेंट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

doctor रेजिडेंट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

जोधपुर। महाराष्ट्र के रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट चिकित्सकों ने भी विरोध जताया है। जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने महाराष्ट्र में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन देते हुए शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर काम किया।

doctor रेजिडेंट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुखदेव चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र के रेजिडेंट चिकित्सकों की तरह ही कुछ समय पहले जोधपुर की रेजिडेंट्स चिकित्सकों के साथ भी मारपीट हुई थी।

ऐसे असुरक्षा के माहौल के बीच डॉक्टरों के लिए काम करना बहुत मुश्किल है इसलिए चिकित्सकों की सुरक्षा बढ़ाना बेहद जरूरी है। इसी मांग को लेकर डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के सभी संबद्ध अस्पतालों में रेजिडेंट्स चिकित्सकों ने विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया। महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों के चलते हड़ताल पर बैठे डॉक्टर के समर्थन में जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर भी उनके साथ है। यदि जरूरत पड़ी तो हम भी उनके समर्थन में हड़ताल करेंगे।

Related posts

श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए ड्रोन, BSF ने की 18 राउंड फायरिंग

Rahul

नगरपालिका कांग्रेस बोर्ड के एक साल पूरे, विकास को लेकर भाजपा ने दिया ZERO

Hemant Jaiman

राजस्थान विधानसभा में ओबीसी आरक्षण बिल पास, कोटा 21% से बढ़कर 26% हुआ

Rani Naqvi