featured बिज़नेस

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.25% बढ़ाने का किया फैसला

rbi भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.25% बढ़ाने का किया फैसला

नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट को 0.25 बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद अब रेपो रेट 6.50 प्रतिशत हो गया है। इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा। यानी अब आपके लिए कर्ज महंगा होगा और ईएमआई में भी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही बैंकों से कर्ज लेना और महंगा होने वाला है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई है। जिसमें यह अहम फैसला लिया गया है।

rbi भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.25% बढ़ाने का किया फैसला

 

आपको बता दें इससे पहले मौद्रिक नीति समिति ने जून में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य ब्याज दर रेपो को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। विशेषज्ञों का कहना है कि खरीफ फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने के सरकार के फैसले से मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ सकता है। इसके साथ साथ कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़कर तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। कच्चे तेल के लिए आयात पर भारी निर्भरता के कारण इससे भी मुद्रास्फीति और चालू खाता घाटा बढ़ने का जोखिम है।

 

ये भी पढें:

एनआरसी मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर:आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से किया हमला

By:Ritu Raj

Related posts

जम्मू के क़्वारन्टीन सेंटर से भागे 500  लोग ,

Rani Naqvi

‘अल्लाहु अकबर’ के नारे के साथ हुए दो हमलों ने फ्रांस को हिलाया

Samar Khan

पहले दूल्हे को पहनाई वरमाला और दूसरे दूल्हे के साथ रचाई शादी, यहां पढ़ें अजब शादी के गजब किस्से

Shailendra Singh