बिहार Breaking News

आरक्षण कटौती पर राजद चुप नहीं बैठेगा: लालू

Lalu आरक्षण कटौती पर राजद चुप नहीं बैठेगा: लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि आरक्षण कटौती को कोई भी प्रयास किया गया तो राजद चुप नहीं बैठेगा। पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का लालू प्रसाद ने उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Lalu

कार्यक्रम में आए राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि आरक्षण कटौती का कोई भी प्रयास किया गया तो राजद चुप नहीं बैठेगा। जब तक हमारे शरीर में खून का एक-एक बूंद रहेगा, आरक्षण के लिए लड़ते रहेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भेदभाव आधारित समाज चाहते हैं, जबकि देश का संविधान बराबरी पर आधारित है। उन्होंने सबको मिलकर भाजपा को रोकने की अपील करते हुए कहा कि समाज के हित के लिए ही राजद और जनता दल (युनाइटेड) साथ-साथ आए हैं।

उन्होंने लोगों से छोटी-छोटी बातों पर नहीं घबराने की नसीहत देते हुए कहा, “वर्ष 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को नेस्तनाबूद कर देना है। मोदी सरकार देश को बांट रही है।”

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए अपने खास अंदाज में लालू ने कहा, “उनके दिमाग का चिप खराब हो गया है। बहुत सारे भस्मासुर मिलते रहते हैं। कुछ आते हैं, कुछ छोड़कर चले जाते हैं। बहुत लोगों को माफ भी कर दिया।”

उन्होंने मुस्लिम कार्यकर्ताओं को ईद की बधाई देते हुए सभी गौ पालकों से ईद के दिन गाय और भैंस का दूध मुसलमान भाइयों के घर पहुंचाने की अपील की।

(आईएएनएस)

Related posts

यूपी: अखिलेश बोले- जनता के सवालों का जवाब दे सरकार नहीं तो…

Shailendra Singh

सुषमा ने किया गुमराह, लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव: सोनी

lucknow bureua

हरदोई- भाजपा के जिला अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप

Breaking News