featured उत्तराखंड राज्य

सवर्ण गरीबों को आरक्षण ऐतिहासिक फैसला- BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सवर्ण गरीबों को आरक्षण ऐतिहासिक फैसला- BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

देहरादूनः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक क़दम बताया और कहा कि बिना किसी का हक मारे यह निर्णय लिया गया है। “सबका साथ सबका विकास” के सिद्धांत की भावना के अनुरूप है।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सवर्ण गरीबों को आरक्षण ऐतिहासिक फैसला- BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट
सवर्ण गरीबों को आरक्षण ऐतिहासिक फैसला- BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

इसे भी पढ़ें-अजय भट्ट ने की दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ग़रीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि इस बारे में देश में कई दशक से चर्चा ज़रूर हो रही थी किंतु किसी ने भी इस इस बारे में निर्णय लेने का साहस नहीं दिखाया। किंतु अब मोदी जी ने वह काम कर दिखाया है और वह भी बिना किसी का अधिकार कम किए हुए। अब सभी ग़रीब सवर्णों को चाहे वे किसी भी वर्ग के हों नौकरियों व शिक्षा में दस प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। अजय भट्ट ने वर्तमान में अनुसूचित जातियों जनजातियों अन्य पिछड़ा वर्ग को जो आरक्षण मिल रहा है। वह उसी रूप में उन्हें प्राप्त होता रहेगा ।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंडःBJP पदाधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप, अजय भट्ट ने कहा पार्टी का अनुशासन सर्वोपरि

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह क़दम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सिद्धांत की भावना के अनुरूप है। देश के स्वर्ण ग़रीब विकास की दौड़ में पीछे थे। अब उन्हें भी आगे बढ़ने के और बेहतर अवसर मिलेंगे। भाजपा उत्तराखंड इस निर्णय को ऐतिहासिक मानती है। प्रधानमंत्री को साधुवाद देते हुए स्वागत करती है। यह मोदी जी की सबके हितों का विचार करने व उसके लिए कार्य करने की नीति का परिचायक है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि अब सवर्ण जातियों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। ध्यान दें कि ये आरक्षण ऐसे सवर्णों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होगें, यानी कि आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाएगा।

Related posts

सीएम रावत ने ऋषिकेश के नव निर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया..

Rozy Ali

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को पहली बार गाना गाने के लिए मिली 25 रुपये फीस, जानें और भी दिलचस्प बातें

Rahul

दुनिया को तबाह करने का सपना देख रहा चीन पानी में डूबा, बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही..

Mamta Gautam