Breaking News देश बिहार भारत खबर विशेष राज्य

भागलपुर के शोधरत छात्र भारत और विदेशी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित

bhagalpur news2 भागलपुर के शोधरत छात्र भारत और विदेशी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित
  • अतीश दीपंकर, भारत खबर

भागलपुर। DBT नई दिल्ली और TWAS इटली के संयुक्त तत्वावधान में CCSTDS द्वारा चेन्नई में आयोजित प्रथम दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कानक्लेव पिछले दिनों 8-9 अगस्त 2019 को सम्पन्न हुवा।

दो दिन तक चले उक्त कार्यशाला में राजीव गांधी सेंटर फर बायोटेक्नोलॉजी में शोधरत बिहार के भागलपुर के पीएचडी छात्र शिवांशु कुमार तिवारी को उत्कृष्ट शोध कार्य प्रस्तुत करने के लिए  यह पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रमे के प्रथम दिन के सत्र को DBT की सेक्रेटरी डॉ. रेणु स्वरूप ने उदघाटन एवं संबोधन किया।

bhagalpur news भागलपुर के शोधरत छात्र भारत और विदेशी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित

कार्यक्रम में भारत मे हो रहे शोध कार्यों तथा नियमित प्रगति पर चर्चा करते हुवे DBT की डॉ०  सुरक्षा दीवान, DST के पूर्व सेक्रेटरी टी.रामास्वामी, CCSTDS के डायरेक्टर एन. सत्यमूर्ति तथा DBT की एडवाइजर डॉ० मीनाक्षी मुंशी  ने भी सम्बोधित किया। दो दिनों तक चले इस प्रथम अंतराष्ट्रीय गोष्ठी में भारत, नेपाल, नाइजीरिया, इजिप्ट, सूडान, कैमरुन, बांग्लादेश सहित कई देशों के रिसर्च स्कॉलर तथा वैज्ञानिकों की सहभागिता थी।

कार्यशाला के दूसरे दिन उत्कृष्ठ शोधकार्य प्रस्तुत करने हेतु शिवांशु कुमार तिवारी को DBT की एडवाइजर डॉ. मीनाक्षी मुंशी तथा CCSTDS के निर्देशक एन. सत्यमूर्ति ने संयुक्तरूप से प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवनेश्वरी ने किया ।

ज्ञातव्य है कि, शिवांशु कुमार तिवारी तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र रह चुके हैं और वर्तमान मे वो देश के ख्याति प्राप्त शोध संस्थान राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी मे डॉ. टी. आर. संतोष कुमार के मार्गदर्शन में कैंसर पर अनुसंधान कर रहे हैं। या सम्मान मिलने से बिहार तो गौरवान्वित है ही भागलपुर पूरा जिला अंग प्रदेश गौरवान्वित है। यह जानकारी आज शाम शिवांशु कुमार तिवारी ने दिया।

Related posts

योगी की सभा से पहले खत्म कराया किसानों का आंदोलन

Rani Naqvi

दिल्ली में इस बार भी बिना पटाखों की मनाई जाएगी दिवाली, दिल्ली सरकार ने लगाया पटाखों प्रतिबंध

Neetu Rajbhar

जानिए मैच से पहले कुंबले के बारे में क्या बोल गए कोहली

Pradeep sharma