बिज़नेस

नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा हुआ 4 लाख करोड़ का कालाधनः रिपोर्ट

currency ban 1 नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा हुआ 4 लाख करोड़ का कालाधनः रिपोर्ट

नई दिल्ली।  नोटबंदी के दौरान देशभर की बैकों के खातों में जमा रुपयों को लेकर आयकर विभाग की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मानना है कि सारे देश की बैंकों से प्राप्त आंकड़ों की जांच से कालेधन को लेकर बहुत-सी बातें सामने आएंगी। एक अनुमान के तौर पर नोटबंदी के दौरान करीब 60 लाख बैंक खातों में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा जमा किए गए हैं। इतना ही नहीं 3-4 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि ऐसी है, जिस पर टैक्स नहीं दिया गया है, मतलब ये कालाधन है। आंकड़ों से ये भी खुलासा हुआ कि नोटबंदी के दौरान करीब 80 हजार करोड़ रुपये का लोन चुकाया गया और इसके लिए 500 और 1000 रुपये के नोट का उपयोग किया गया।

currency ban in jaipur नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा हुआ 4 लाख करोड़ का कालाधनः रिपोर्ट

8 नवम्बर, 2016 को जब सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट की कानूनी वैधता समाप्त करने का फैसला किया, तो उसके बाद से बैंक खातों में 500 और 1000 रुपये के नोट जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई। सरकार ने इन दोनों राशि के चलन से बाहर हुए नोट को जमा कराने के लिए 9 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक का वक्त दिया था। अब जब नोटबंदी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, बैंकों के साथ आयकर विभाग भी बैंकों से मिले आंकड़ों का अध्ययन कर रहा है।

आंकडो़ं के मुताबिक नोटबंदी के दिनों में बैंकों में लगभग 14.9 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। साथ ही आरबीआई द्वारा जारी 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट में से 94 फीसदी वापस बैंकों तक पहुंच गए हैं। इस बीच आयकर विभाग ने सभी बैंकों से नोटबंदी के दौरान सभी खातों में हुए जमा-निकासी का ब्यौरा मांगा है। आयकर विभाग का अनुमान है कि इन 50 दिनों में करीब 3-4 लाख करोड़ रुपये ऐसे जमा किए गए, जिन पर आयकर नहीं दिया गया है। साथ ही सभी बैंकों को 28 फरवरी के पहले सभी खातों से पैन जोड़ने को कहा है।

Related posts

मुकेश अंबानी के स्कूल के एनुअल फंक्शन में बेटे अबराम संग गौरी ख़ान तो आराध्या के संग पहुंची मॉम ऐश्वर्या

Rani Naqvi

ज़्यादा ब्याज चाहिए तो SBI में करवाएं FD , मिलेगा फ़ायदा

Rahul

ईडी ने कब्जे में ली नीरव मोदी कि करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियां

Rani Naqvi