देश राज्य

बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जूतों से पीटो- गोवा डीजीपी

mukhtesh chandar बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जूतों से पीटो- गोवा डीजीपी

गोवा। अगर कोई ट्रैफिक नियमों को बार बार तोड़ता है तो उसे जूतों से पीटना चाहिए क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। ऐसा कहना है कि गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर का। उन्होंने यह बात सोमवार को पणजी में यातायात जागरुकता अभियान को शुरु करते वक्त कही थी।

mukhtesh chandar बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जूतों से पीटो- गोवा डीजीपी
mukhtesh chandar

डीजीपी के अनुसार पणजी में पार्किंग की समस्या फुटपाथ पर बड़ी समस्या है उन्होंने कहा कि दुकानदार फुटपाथ पर अपनी गाड़ी लगा लेते हैं। जिस कारण लोग फुटपाथ पर सुरक्षित होकर चल भी नहीं पाते हैं। उन्होंने लातों के भूत बातों से नहीं मानते वाले उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई बार बार यातायात नियमों को तोड़ता है तो उसे जूतों से मारना चाहिए और उनसा ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को बार बार तोड़ने के वालों पर भारी जुर्माना लगा कर उनकी पिटाई करनी चाहिए। तभी ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आएंगे।

Related posts

पाकिस्तान ने फिर दिखाए तल्ख तेवर कहा: भारत तय नहीं करेगा कश्मीर का भविष्य

bharatkhabar

Surya Grahan 2022 : भारत में लगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण

Rahul

 राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर को चार-चार प्रतिशत घटाया

rituraj