Breaking News featured देश

पीएम के अभिभाषण के बाद राहुल की बात पर हंसी रेणुका, पार्टी नेता नाराज

dc Cover npe15lc9tv8u2mcttn4tp3ak43 20180209005224.Medi पीएम के अभिभाषण के बाद राहुल की बात पर हंसी रेणुका, पार्टी नेता नाराज

नई दिल्ली। बजट सत्र में रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पीएम मोदी संसद में बोल रहे थे की एका-एक पीछे से किसी के हंसने की आवाज आई। ये आवाज किसी और की नहीं बल्कि कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी की थी। पीएम मोदी के अभिभाषण के दौरान रेणुका को सभापति ने टोका था, लेकिन पीएम ने उस दौरान तंज कसते हुए कहा था कि रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने को मिली है। पीएम मोदी के इस तंज पर काफी बवाल मचा था और संसद का बजट सत्र विपक्ष के हंगामे की भेट चढ़ गया था। वहीं अब एक बार फिर रेणुका चौधरी की हंसी पर सियासत गरमा गई है, लेकिन इस बार उनकी हंसी पीएम के अभिभाषण पर नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हाई लेवल मीटिंग के दौरान छुट गई। dc Cover npe15lc9tv8u2mcttn4tp3ak43 20180209005224.Medi पीएम के अभिभाषण के बाद राहुल की बात पर हंसी रेणुका, पार्टी नेता नाराज

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं की साल 2019 के चुनाव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के सभी नेताओं से बात कर रहे थे के इसी दौरान रेणुका चौधरी हंस पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अभी खराब दौर से गुजर रही है इसलिए सभी नेताओं को इस दौर को खत्म करने के लिए अपना बेस्ट देना होगा। जैसे ही राहुल ने ये बात कही रेणुका जोर-जोर से हंसने लगी। रेणुका की हंसी सुनते ही मीटिंग में मौजूद सभी नेता खामोश और गंभीर हो गए इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष की स्पीच के दौरान रेणुका चौधरी की हंसी निकलने से पार्टी के कई नेता उनसे नाराज बताए जा रहे हैं।

वहीं अपनी बात को बीच में कटता देख राहुल गांधी अपना भाषण पूरा किए बिना ही बैठ गए, लेकिन फिर भी रेणुका की हंसी नहीं रूकी। हालांकि कुछ देर बाद रेणुका को अपनी गलती का एहसास हुआ और वे मीटिंग छोड़कर बाहर चली गई।जब तक रेणुका को इस बात का एहसास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी। पार्टी के एक नेता ने कहा कि मीटिंग के दौरान बीच में रेणुका के हंसने से राहुल गांधी काफी नाराज हुए हैं और राहुल ने रेणुका को पार्टी की किसी भी मीटिंग में ना बुलाने की बात कही हैं।

 

Related posts

देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई खूब धायं-धायं, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

Aman Sharma

सऊदी में महिलाओं को मिला एक औरअधीकार, स्टेडियम में जाकर उठा सकती हैं मैच का लुप्त

Breaking News

HC और SC के जजों की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम की सिफारिश प्रकाशित

Rani Naqvi