मार्केट में आज लाॅन्च होगी Renault Kiger, जानें क्या हैं इसकी कीमत और शानदार फीचर्स

नई दिल्ली। देश से लेकर विदेशों तक कारों का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है। आज कि समय में ज्यादातर लोग कारों को लेना ही पसंद करते हैं। जिसके चलते ऑटो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए फीचर्स से लैस कार लाॅन्च करती रहती हैं। ऑटो कंपनी ये कारें ऐसे डिजाइन करती हैं कि ग्राहक इन्हें देखने के बाद न लेने की इच्छा न कर सके। इसी बीच अब फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनॉ की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑटो कंपनी रेनॉ आज अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही माना जा रहा है जल्द ही भारतीय बाजार में भी इसकी लाॅचिंग शुरू हो जाएगी।
ये हैं कार के शानदार फीचर्स-
बता दें कि इस एसयूवी की कीमत करीब पांच लाख रुपये तक हो सकती है। इसका इंजन और फीचर्स निसान की लेटेस्ट कार मैग्नाइट से मिलते जुलते हो सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि इस कार में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें शानदार फ्रंट बंपर, वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, शार्क फिन एंटिना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और C शेप की LED टेललैंप हो सकते हैं। इसके साथ ही कार के केबिन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस कार में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील-
इसके साथ ही इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा। कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं।