featured धर्म

Astrology: इन चीजों का हाथों से गिरना होता है अमंगल का संकेत, जिससे जीवन पर पड़ता है नकारात्मक असर

अशुभ Astrology: इन चीजों का हाथों से गिरना होता है अमंगल का संकेत, जिससे जीवन पर पड़ता है नकारात्मक असर

Astrology || भागदौड़ भरी इस जिंदगी भी अक्सर हमारे हाथ से कुछ चीजें फिसलकर गिर जाती है। इससे आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर कुछ चीजें बार-बार दोहरा रही है तो ये किसी अपशकुन का संकेत हो सकती हैं। अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

हाथ से बार-बार चीजें गिरना अमंगल का संकेत

ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, यदि एक चीज का बार-बार हाथ से छूट या गिर रही है, तो यह संकेत है कि आपके ऊपर कोई ग्रह भारी है। साथ ही हाथ से चीजों का गिरना वास्तु दोष को भी दर्शाता है। तो आइए जानते हैं किस वस्तु के बार-बार गिरने का क्या होता है संकेत 

उबलते दूध का गिरना

वास्तु शास्त्र के अनुसार उबलते दूध का बार-बार गिरना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में सुख समृद्धि की कमी आने वाली है साथ ही घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बन सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उबलते दूध का बार-बार गिरना आर्थिक संकट का संकेत होता है।

काली मिर्च का बिखरना

यदि आपके हाथ से काली मिर्च बिखर जाती है तो इसका मतलब है, कि आपके करीबी रिश्ते खराब हो सकते हैं। 

तेल का गिरना

यदि खाना बनाते वक्त अक्सर आपसे बार-बार फिर गिर जाता है तो इसका अर्थ है आपके परिवार में कोई बड़ा संकट आने वाला है। साथ ही परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है।

सिंदूर का गिरना

अगर आपके हाथ से सिंदूर की डिब्बी गिर जाती है तो यह है बहुत बुरा संकेत हैं मान्यताओं के अनुसार यह पति के ऊपर विपत्ति का संकेत है जिससे धान, व्यापार एवं आर्थिक हानि हो सकती हैं।

नमक का गिरना

अगर आपके हाथ से बार-बार नमक गिर जाता है तो इसका अर्थ है कि आप पर शुक्र और चंद्रमा ग्रह कमजोर हैं जहां शुक्र ग्रह के कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वही चंद्रमा के कमजोर होने से मनुष्य में सांस संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

अनाज का गिरना

गेहूं चावल बाजरा एवं अन्य प्रकार के अनाज अगर आपके हाथ से बार-बार कर रहे हैं तो यह अशुभ का संकेत है। मान्यता के अनुसार आनाज का गिरना मां अन्नपूर्णा के रुष्ट होने का संकेत है। ऐसे में अगर आपके हाथ से अनाज गिर जाता है तो उसे तुरंत उठा कर अपने माथे से लगा ले और मां अन्नपूर्णा से क्षमा याचना करें। 

Related posts

डेल्टा और ओमिक्रॉन की आएगी सुनामी, तबाह होगा दुनिया का HEALTH SYSTEM

Rahul

पीएम और सीएम ने रात में किया वाराणसी का भ्रमण, लिया विकास कार्यों का जायजा

Ankit Tripathi

अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम होंगे वर्ष भर प्रसारित, आकाशवाणी और दूरदर्शन ने की तैयारी

Aditya Mishra