Breaking News featured दुनिया

लाहौर उपचुनाव में कुलसुम को मिली जीत से नवाज को राहत

MaryamNSharif लाहौर उपचुनाव में कुलसुम को मिली जीत से नवाज को राहत

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पद से बर्खास्त किए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए लौहार उप चुनाव से राहत भरी खबर आई है। शरीफ की बिमार चल रही पत्नी बेगम कुलसूम नवाज ने लाहौर उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। पाक मीडिया रिपोर्टों की मुताबिक कुलसुम को 59,413 वोट मिले , जबकि उनके विरोधी यास्मीन राशिद को 46,145 वोटों से ही संतोष करना पड़ा है। अभी इस चुनाव परिणाम की अधिकारिक घोषण होनी बाकी है।

MaryamNSharif लाहौर उपचुनाव में कुलसुम को मिली जीत से नवाज को राहत

बीते माह जुलाई की 28 तारीख को पनामा लीक मामले में पाक की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से अयोग्य करार देते हुए अपना पद छोड़ने का आदेश दिया था। जिसके बाद से उनकी पाकिस्तान की एसेंबली में सदस्यता खत्म हो गई थी। जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी, नवाज के विरोधी नवाज के खिलाफ इसे न्यायपालिका का तख्तापलट करार दे रहे थे। लेकिन अब इस जीत ने नवाज को एक बड़ी राहत दी है।

इस जीत के बाद नवाज की बेटी मरियम नवाज ने कुछ अलग अंदाज में सुप्रीम कोर्ट से लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होने ने कहा ये जीत सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को खारिज करती है, नवाज आज भी पाकिस्तान की आवाम के दिल में राज करते हैं और कल भी करेंगे। ये जनादेश जनता ने दिया है, जिस आदेश पर नवाज को हटाया गया था उस आदेश के खिलाफ ये जनता का जनादेश है। उन्होने कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ होने वाले वार को जनता ने अपने सीने पर ले लिया है।

 

फिलहाल नवाज की पत्नी कैंसर से पीड़ित है और उनका इलाज लंदन में चल रहा है। इस दौरान मरियम ने ही चुनाव की सारी जिम्मेदारी संभाल रखी थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नवाज सत्ता से बेदखल हो गए थे। जिसके बाद ये चुनाव उनके परिवार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। इस चुनाव में 44 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन सबसे करीबी मुकाबला पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार राशिद से था। जिसके कुलसुम ने करारी शिकस्त दी है।

 

Related posts

बीफ खाते हुए गुहा ने ट्वीट की फोटो कहा, बीजेपी शासित राज्य में बीफ खा रहा हूं

mahesh yadav

आकाशीय बिजली ने बिहार में फिर ली नौ लोगों की जान, गम में डूबा गांव

bharatkhabar

भव्य कुंभ के साक्षी बनें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम

Rani Naqvi