Breaking News उत्तराखंड राज्य

सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को लोन नहीं चुकाने पर की राहत देने की मांग

किसानों

उत्तराखंड में साधन सहकारी समितियों से जुड़े किसान 2 साल से लोन नहीं चुका पा रहे हैं। जिसकी वजह से वह बहुत परेशान है और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। उन्होंने सहकारी बैंकों की तर्ज पर ऐसे किसानो को जो लोन नहीं चूका पा रहे हैं उन्हें लोन में राहत दिए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा हैं।

2 साल से नुकसान झेल रहे किसान

गजराज बिष्ट ने मांग की है कि अतिवृष्टि, ओलावृष्टि व दैवीय आपदा के कारण किसान 2 साल से बड़ा नुकसान झेल रहे हैं। किसानो द्वारा साधन सहकारी समितियों से लिए गए लोन की अदायगी तो नहीं हुई, बल्कि उन पर ब्याज पर ब्याज चढ़कर लिए गए लोन से भी अधिक ब्याज हो गया हैं। इससे किसानों की स्थिति बदहाल हैं और कई सहकारी समितियां घाटे में चली गई है।

एक मुश्त समाधान योजना लागू करने की मांग

मंत्री से मांग करते हुए गजराज बिष्ट ने कहा कि यदि साधन सहकारी समितियों में एक मुश्त समाधान योजना लागू हो जाए तो साधन सहकारी समितियां घाटे से उबर जाएंगी और प्रदेश के लाखों लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ पहुंचेगा।

रोजगार की मुहिम को मिलेगी मदद

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सहकारी बैंकों व साधन सहकारी समितियों के माध्यम से बेरोजगारों को गांव में ही रोजगार देने की मुहिम में मदद मिलेगी।

किसानो पर कानूनी कार्रवाई की तलवार

गजराज बिष्ट ने कहा कि कई किसानों पर बकाया जमा नहीं करने के चलते किसानो पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक गई हैं। जिससे किसान मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो रहा हैं। सहकारिता राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों की इस समस्या का समाधान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंकों पर किसानों से कर्ज वसूली का आदेश , कोरोना में किसान कैसे भरेंगे कर्ज..

 

Related posts

जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी समूहों की आपस में ही ठनी रार, ये है असली कहानी

Trinath Mishra

दिल्ली में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना

rituraj

देश में आतंकी हमलों साजिश निकली झूठी, लॉरी ड्राइवर ने की थी कॉल, गिरफ्तार

bharatkhabar