Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

रिलायंस जियो ने डेटा प्लान की दुनिया पलट दी, देखें खास ऑफर्स

reliance jio रिलायंस जियो ने डेटा प्लान की दुनिया पलट दी, देखें खास ऑफर्स
  • डिजिटल डेस्क || भारत खबर

प्रतिस्पर्धा की दुनिया में मोबाइल कंपनियों ने ब्रॉडबैंड प्लांस को लागू करना शुरू कर दिया है। इसी बीच रिलायंस जिओ ब्रॉडबैंड प्लांस में कुछ नए टैरिफ लांच किए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको यहां बताने वाले हैं।

जिओ ने 399, 699 और 999 के साथ 1499 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। जियो कंपनी का दावा है कि इन नए प्लांस में यूजर को असीमित इंटरनेट का लाभ मिलेगा और चारों प्लांस 30 दिन के फ्री ट्रायल के साथ उपलब्ध होंगे

जानें क्या है Jio Fiber 399 के प्लान में

रिलायंस जिओ फाइबर के 399 प्लान में कंपनी ने 30 एमबीपीएस की स्पीड से असीमित इंटरनेट कॉल की सुविधा दी है। इसके अलावा फ्री वॉइस कॉल्स का भी फायदा मिलेगा और असीमित डाटा इस्तेमाल करने की छूट है

जानें क्या है Jio Fiber 699 के प्लान में

अगर आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड लेनी है तो आपको699 प्रति माह का प्लान लेना होगा जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल्स के साथसाथ आपको अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने का लाभ मिलेगा

जानें क्या है Jio Fiber 999 के प्लान में

अगर अगर आपका मीडियम बिजनेस है तो यह प्लान आपके लिये परफेक्ट होगा। इसमें 150Mbps की स्पीड होगी साथ ही साथ अनलिमिटेड वायस कॉल होगी और आपको ₹1000 प्रति माह की कीमत वाले ओटीटी एप्स फ्री मिलेंगा।

1499 रुपये वाला प्लान

यह प्लान है खास प्लान है जिसे हम डायमंड प्लान भी कह सकते हैं। 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगा, वॉइस कॉल असीमित होगी। 1500 रुपये प्रति माह की कीमत वाले 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

30 दिन का फ्री ट्रायल

ग्राहकों को लुभाने के लिए Jio Fiber सभी नए सब्सक्राइबर्स को बिना शर्त 30 दिन का फ्री ट्रायल दे रहा है। ट्रायल पीरियड के दौरान यूजर्स को 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल् के 10 ओटीटी ऐप् के एक्सेस के साथ 4K सेटटॉप बॉक्स और फ्री वॉइस कॉलिंग के फायदे मिलेंगे।

30 दिन का यह फ्री ट्रायल सभी नए सब्क्राइबर्स को मिलेगा। ट्रायल के बाद अगर यूजर को सर्विस पसंद नहीं आती है, तो कंपनी बिना किसी सवाल के सर्विस बंद कर देगी।

कब से मिलेगा फ्री ट्रायल?

1 सितंबर से जियो फाइबर प्लान ऐक्टिवेट करने वाले कस्टमर्स को 30 दिन फ्री ट्रायल का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 15-31 अगस्त के बीच जियो फाइबर से जुड़ने वाले कस्टमर्स को MyJio में वाउचर के तौर पर 30 दिन का फ्री ट्रायल दे रही है।

Related posts

हांगकांग सरकार महीनों के विरोध के बाद आधिकारिक तौर पर प्रत्यर्पण बिल वापस ले लिया

Trinath Mishra

चारधाम यात्रा में बसों की किल्लत, यात्री परेशान

Srishti vishwakarma

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी और सीएम ममता को तोहफे में भेजे आम

Saurabh