featured बिज़नेस

लॉकडाउन में देश का सबसे अमीर आदमी काटेगा कर्मचारियों की सैलरी, क्या कोरोना ने तोड़ दी देश की अर्थव्यवस्था की कमर?

ambani 1 लॉकडाउन में देश का सबसे अमीर आदमी काटेगा कर्मचारियों की सैलरी, क्या कोरोना ने तोड़ दी देश की अर्थव्यवस्था की कमर?

कोरोना के कहर का असर इंसानी जान के साथ-साथ देश -दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। तभी तो देश की सबसे बड़े आदमी मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन काटाने का फैसला किया है।

ambani 4 लॉकडाउन में देश का सबसे अमीर आदमी काटेगा कर्मचारियों की सैलरी, क्या कोरोना ने तोड़ दी देश की अर्थव्यवस्था की कमर?
आपको बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑयल एंड गैस डिविजन के कुछ बड़े कर्मचारियों के वेतन में 50 फीसद तक की कटौती का फैसला लिया है।

रिलायंस ने वेतन में कटौती का यह फैसला कोरोना वायरस महामारी के चलते मुनाफे में गिरावट को देखते हुए लिया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने 15 लाख रुपये से अधिक सालाना आय वाले कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसद की कटौती करने का फैसला लिया है। हालांकि, रिलायंस के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी में 30 से 50 फीसद तक की कटौती का निर्णय लिया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/spicejet-told-its-pilots-on-wednesday-that-they-would-not-receive-any-salary-in-the-months-of-april-and-may/
खबर के फैलते ही लोगों की तरफ से भई तरह-तरह सी प्रतिक्रियाएं आने लगीं है।
लॉकडाउन के चलते पूरे देश की अर्थव्यव्स्था पूरण रूप से चर्मारा गई है। कोरोड़ो लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। कई लोग सड़क पर आ चुके हैं। अगर कोरोना का जल्द ही इलाज न मिला तो वो दिन दूर नहीं जब दुनियाभर से भूखमरी की खबरें आ रही होंगी। क्योंकि आने वाले दिन और भी बत्तर हालत कर सकते हैं।

Related posts

आरकॉम मामला: एनसीएलएटी के आदेश के खिलाफ एचएसबीसी डेजी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

जिला प्रशासन वायरल बुखार को लेकर हुआ अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जा रही सफाई

Rani Naqvi

NIA Raid: एनआईए ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर मारी छापेमारी

Rahul