featured देश राज्य

तेल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी, पेट्रोल-डीजल पर 15-15 पैसों की कटौती

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी है. आज तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर 15-15 पैसों की कटौती की. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये छह पैसे और डीजल 72 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है.

petrol 3 तेल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी, पेट्रोल-डीजल पर 15-15 पैसों की कटौती

मुंबई में पेट्रोल 83 रुपये 57 पैसे 

वहीं अगर मुंबई की बात करें तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 83 रुपये 57 पैसे और डीजल 76 रुपये 22 पैसे की दर से बिक रहा है. साथ ही कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 21 पैसे और डीजल पर 18 पैसे की कटौती की थी. इससे पहले दीवाली के दिन तेल की कीमत स्थिर रही थी.

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है. तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 62 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये 58 पैसे थी. उसके बाद से या तो तेल के दाम स्थिर रहे हैं या घटे हैं. तेल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कमी आना है.

वहीं इसके पहले तेल की कीमतों पर लगातार बढ़ोतरी जारी थी इसी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भारत बंद का ऐलाम किया था। हालॉकि इस आंदोलन में कांग्रेस को कई पार्टियों का साथ भी देखने को मिला था। वहीं इस विरोध को देखते हुए बीजेपी ने भी टैक्स में कटौती करते हुए आम आदमी को राहत पहुचाई थी।

Related posts

बोकारो से वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर, प्रशासन ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Shailendra Singh

जानिए: क्यों बारावफ़ात को त्योहार के रूप में मनाया जाता है, जबकि वफात का मतलब है मौत

Rani Naqvi

गुजरात की तिकड़ी बदलेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव की समीकरण

mohini kushwaha