Breaking News featured यूपी

यूपी में नाइट कर्फ्यू में छूट, इस तारीख से मॉल-रेस्टोरेंट शर्तों के साथ खुलेंगे

सीएम योगी का दिल्ली दौरा: कुछ ही देर में अमित शाह से मिलेंगे यूपी के सीएम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश  को लॉकडाउन से पहले से राहत मिल चुकी है। लेकिन अभी यहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। सरकार और प्रशासन ने अब यूपी के लोगों को नाइट कर्फ्यू में भी ढील देने की तैयारी शुरू कर दी है। 21 जून यानी योग दिवस के दिन से लोगों को नाइट कर्फ्यू में राहत मिलेंगी। अबत नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा। साथ ही और भी कई तरह की पाबंदिया हटा ली है।

यूपी में 21 जून से पांबदियों से राहत

LUCKNOW 2 यूपी में नाइट कर्फ्यू में छूट, इस तारीख से मॉल-रेस्टोरेंट शर्तों के साथ खुलेंगेसरकार और प्रशासन ने कोरोना पर काबू पाने के बाद अब लोगों को कठोर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू से आजाद करने का मन बना लिया है। प्रशासन जहां 21 जून से नाइट कर्फ्यू को रात नौ बजे से सुबह सात बजे करेंगी। वहीं कोविड प्रोटोकाल का पालन करना भी अनिवार्य होगा। गाइड लाइन के अनुसार कार्य ना करने पर सख्ती भी बरती जाएगी।

रेस्टोरेंट-मॉल खुलेंगेRESTORENT यूपी में नाइट कर्फ्यू में छूट, इस तारीख से मॉल-रेस्टोरेंट शर्तों के साथ खुलेंगे

21 जून से  उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी की क्षमता से मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोला जाएगा। मॉल और रेस्टोरेंट में मास्क और जरूरी निर्देशों को ध्यान में रखना जरुरी होगा। स्ट्रीट फूड के संचालन को भी अनुमित दी गई। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी

बंद पड़े पार्क भी खुलेंगेPARK 1 यूपी में नाइट कर्फ्यू में छूट, इस तारीख से मॉल-रेस्टोरेंट शर्तों के साथ खुलेंगे

सरकार की नई गाइड लाइन में कोरोना काल से बंद पड़े पार्कों को भी खोलने के निर्देश दिए गए है। अब लोगों को मॉर्निग वार्क के लिए कोई समस्या नहीं होंगी। प्रदेश सरकार यह नई गाइडलाइन जल्द ही जारी करेगी।COVID 19 यूपी में नाइट कर्फ्यू में छूट, इस तारीख से मॉल-रेस्टोरेंट शर्तों के साथ खुलेंगे

  • पहले लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट थी
  • अब सभी गैर जरूरी चीजों को छूट दी गई है
  • पहले नाइट कर्फ्यू सुबह सात से शाम सात बजे तक था
  • अब नाइट कर्फ्यू सुबह सात से शाम नौ बजे तक होगा
  • मॉल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
  • लखनऊ में पार्कों को भी खोला जाएगा
  • कोविड नियमों का पालन करना सभी को अनिवार्य होगा

Related posts

Aaj Ka Rashifal : शनिवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul

चाहते हैं कि दाम्पत्य सुख बना रहे तो करें कुछ ये उपाय

piyush shukla

दीपिका पादुकोण का सेक्सी और कातिलाना पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें हॉट अवतार

Pooja