मनोरंजन

रीमा लागू के निधन के बाद ये क्या कह दिया उनकी बेटी ने…….

REN रीमा लागू के निधन के बाद ये क्या कह दिया उनकी बेटी ने.......

नई दिल्ली। बॉलीवुड की आन स्क्रीन माँ रीमा लागू का बुधवार रात निधन हो गया । उनकी निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर हैं। उनके आन स्क्रीन बेटे सलमान खान भी उनके जाने से बेहद दुखी हैं। रीमा लागू से जुड़ी हर कोई अपनी अपनी बातें याद कर के उसे शेयर कर रहा हैं।

REE रीमा लागू के निधन के बाद ये क्या कह दिया उनकी बेटी ने.......
ऐसे में उनकी आन स्क्रीन बेटी रेणुका शहाणे ने अपने फेसबुक पर कुछ यादें साझा की हैं।

रीमा की ऑन स्क्रीन बेटी रेणुका शहाणे ने भी फेसबुक पर रीमा लागू को याद करते हुए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है। रीमा ने इस मैसेज के साथ ही उनकी कुछ खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट फोटो भी शेयर की है।

REN रीमा लागू के निधन के बाद ये क्या कह दिया उनकी बेटी ने.......

रेणुका ने लिखा है, ‘आपसे मेरी पहली मुलाकात आपके घर पर हुई थी। ये बात आपके साथ फिल्मों में काम करने से कई साल पहले की है। आप उस वक्त काफी खूबसूरत लग रही थीं। मेरी नजरें आपके चेहरे से हट ही नहीं रही थी। आप बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इसके बाद मैंने आपको स्टेज पर देखा, सविता दामोदर परांजपे, घर तिघांचा हवा, इन नाटकों में। आप स्टेज पर काफी शानदार अदाकारा थीं। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन बन चुकी थी।
मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिलेगा।’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘हम आपके हैं कौन’… इस फिल्म में मैंने आपकी बेटी का किरदार निभाया था। मैं मजाक करती थी कि तुम इतनी सुंदर हो, मैं आपकी बेटी का रोल कैसे कर पाऊंगी।
जिसके बाद आप जोर-जोर से हंसने लगती, आप मुझे चपत लगाती और कहती ऐसा क्यों बोलती हो।
मैं आपके साथ लंच शेयर किया करती थीं, मेकअप रूम में हम साथ हुआ करती थी। आप मेरा काफी ध्यान रखती थीं। मैंने आपको रेडी होते देखा है, आप जितनी जल्दी हो सकें उतनी जल्दी तैयार होने की कोशिश करती थीं। आपको मेकअप पर ज्यादा समय देना पसंद नहीं था, क्योंकि आपको इसकी जरूरत ही नहीं थी। आप वैसे ही काफी खूबसूरत थीं।

 

सृष्टि विश्वकर्मा..

Related posts

जॉन अब्राहम पर लगे धोखाधड़ी के आरोप-हुई F.I.R.

mohini kushwaha

पद्मावत पर विवाद जारी, धड़ाधड़ हो रही एडवांस बुकिंग, ट्वीटर पर लिंक शेयर

Vijay Shrer

Parineeti Chopra का पुराना फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जाने वजह?

Saurabh