दुनिया

ईरान पर कड़े प्रतिबंध से पेट्रोलियम उत्पादन में कमीः अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी

petrol diseal 1 ईरान पर कड़े प्रतिबंध से पेट्रोलियम उत्पादन में कमीः अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी

एजेंसी, पेरिस। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने बुधवार को जानकारी दी कि दुनियाभर में पिछले महीने तेल की आपूर्ति में कमी देखी गयी। संगठन ने बताया है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों को कड़ा किये जाने से बढ़ने वाले वैश्विक तनाव एवं ओपेक और अन्य तेल उत्पादक देशों के समझौते के अनुरूप कच्चे तेल का कम उत्पादन किये जाने से तेल की आपूर्ति में कमी आई है।
पेरिस स्थित आईईए ने अपनी हालिया मासिक रपट में कहा है कि भू-राजनीतिक परिस्थितियां एवं उद्योग से जुड़े व्यवधान पूरे परिदृश्य पर भारी है। संगठन का मानना है कि इससे आने वाले समय में तेल भंडार में कमी हो जाएगी और तेल उत्पादक देशों को दाम अधिक रखने में मदद मिलेगी। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी सूचना उपलब्ध कराने वाली कंपनी क्पलर के मुताबिक ईरान द्वारा किये जाने वाले पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में भारी कमी आई है। इसके अलावा वेनेजुएला में राजनीतिक एवं आर्थिक अस्थिरता का असर भी तेल उत्पादन पर देखने को मिला है। इसके साथ ही ओपेक एवं रूस सहित अन्य देशों द्वारा उत्पादन में कमी को लेकर किये गए हालिया समझौते का असर भी वैश्विक स्तर पर तेल के उत्पादन पर पड़ा है।

Related posts

राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी मीडिया को सबसे भ्रष्ट और बेईमान ऑवार्ड से नवाजेंगे

Breaking News

क्या सुधर सकते हैं भारत-नेपाल के रिश्ते, इस वीडियो कॉन्फ्रेंस से।

Mamta Gautam

पाक ने जारी किया करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वीडियो जारी, दिखा भिड़रेवाला का दर्शय

Rani Naqvi