featured यूपी

लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने लिखा पत्र

लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने खड़े किए हाथ

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण पर तो काबू पाया जा रहा है लेकिन ब्‍लैक फंगस बड़ी समस्‍या के रूप में उभर रहा है। जिम्‍मेदारों के एंफोटेरेसिन-बी को मुहैया कराए जाने के दावे धराशायी हो गए।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पास भी ब्‍लैक फंगस के पीड़ित परिजनों की जरूरतें पूरी नहीं हो पाईं। शनिवार को लखनऊ मंडलायुक्‍त को लिखे पत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी के स्टोर से मात्र 50 वायल इंजेक्शज प्राप्त करने की सूचना मिली है।

720 के एवज में सिर्फ 50 इंजेक्‍शन

रेड क्रॉस सोसाइटी ने पत्र लिखकर कहा कि, वर्तमान में हर मरीज को तीन दिन की डोज के हिसाब से 18 इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार से वितरण के लिए करीब 720 इंजेक्शन की तत्काल जरूरत है, लेकिन सीएमओ स्टोर से मात्र 50 इंजेक्शन लेने के लिए लगातार फोन आ रहा है।

पत्र में उन्‍होंने कहा कि, मरीजों के परिजन भारी संख्या में रेड क्रॉस ऑफिस के बाहर खड़े हैं। कल शाम से लेकर आज शाम तक काफी बार मरीजों के परिजनों द्वारा हंगामे के बाद कैसरबाग पुलिस से संपर्क करके दो कॉन्‍स्टेबल की तैनाती करवाई गई थी, जिससे संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों व कर्मचारियों की सुरक्षा हो सके।

संस्‍था ने की गाइडलाइन जारी करने की मांग

चेयरमैन पाठक ने कहा कि, हमें अवगत कराएं कि हम 50 इंजेक्शन का वितरण मरीज के परिजनों को किस प्रकार से करें, क्योंकि वितरण के लिए 720 इंजेक्शन चाहिए। उन्‍होंने इस पर गाइडलाइन जारी करने के लिए भी कहा, जिससे संस्था के प्रतिनिधि मिलने वाले 50 इंजेक्शन को प्राप्त कर सकें। साथ ही साथ उन्‍होंने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की भी मांग की।

Related posts

ब्रिज मामला: शिवसेना के दो MPs ने पहले लिखा था लेटर, नहीं था रेलवे के पास फंड

Pradeep sharma

शौचालय का पैसा खा गए 38 शहरी, प्रशासन ने दर्ज कराई एफ आई आर

Rani Naqvi

पाकिस्तान के अंतरिम कानून एवं सूचना मंत्री सैयद अली जफर ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात

rituraj