featured Breaking News दुनिया देश राज्य

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों को मिला संदिग्ध बैग, रेड अलर्ट जारी

jammu and kashmir जम्मू कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों को मिला संदिग्ध बैग, रेड अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीर। घाटी में इन दिनों हालात बेहद ही तनावपूर्ण बने हुए हैं। आए दिन यहां आतंकी साजिश के चलते सुरक्षाकर्मियों का सर्च ऑपरेशन चलता ही रहता है। इस बार सुरक्षाकर्मियों को घाटी में तीन संदिग्धों की गुप्त सूचना मिली है। जिसके बाद सेना की तरफ से घाटी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुप्त सूचना मिली है कि सेना को अखनूर इलाके में तीन संदिग्धा आतंकी दिखे हैं।

jammu and kashmir जम्मू कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों को मिला संदिग्ध बैग, रेड अलर्ट जारी
terrorist

सूचना मिलने के तत्काल बाद ही सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और अखनूर के फोर्ट इलाके को पूरी तरह से घेर लिया। लेकिन इस दौरान सेना को मौके से एक लावारिस बैग मिला है। पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को सेना को अखनूर इलाके में आतंकी गतिविधि दिखाई दी थी। ऐसे में 15 गढ़वाल रेजिमेंट द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

बुधवार रात को सेना की तरफ से जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो एक लावारिस बैग जब्त किया गया। इस बैग को जब अच्छे से खंगाला गया तो इसमें से डायरी, 500 50 20 और 10 के काफी सारे नोट, राज्य का मैप, उर्दू कायदा, लेफ्टिनेंट कर्नल के स्टार, चाकू तथा अन्य सामान जब्त किया है। बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने हाजिन इलाके के काफी सारे घरों को घेर लिया था। जिसके बाद गांव में अंदर और बाहर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related posts

इरफान पहुंचे पटना, लालू ने डमरू बजाया (वीडियो)

bharatkhabar

स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ शुरू कार्रवाई, SIT पीड़िता को लेकर पहुंची घर

Rani Naqvi

दिल्ली के इस अस्पताल ने नर्सों के मलयालम बोलने पर लगाई रोक, राहुल और थरूर ने किया विरोध

Rahul