featured यूपी

नोटरी अधिवक्ता के लिए सभी जिलों में होगी भर्ती प्रक्रिया, खाली 5000 पद

नोटरी अधिवक्ता के लिए सभी जिलों में होगी भर्ती प्रक्रिया, खाली 5000 पद

लखनऊ: यूपी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में नोटरी अधिवक्ता की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कुल 5000 पद खाली हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा भी सहमति मिल गई है। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इंटरव्यू से होगी भर्ती

5000 नोटरी अधिवक्ता के पद इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अंदर 2625 नोटरी उपलब्ध हैं, राज्य की कुल आबादी के आधार पर यह संख्या काफी कम है। इसीलिए प्रदेश में कई वादकारी मुकदमों को पूरा होने में लंबा समय लग जाता है। पिछले कई वर्षों से इन पदों पर कोई भर्ती नहीं हुई है। इसीलिए अब उत्तर प्रदेश सरकार यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने वाली है।

बढ़ेंगे वकीलों में रोजगार के अवसर

नोटरी अधिवक्ता के पद पर आवेदन के लिए विधि स्नातक या वकालत के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान चरित्र प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी। सभी नियम और शर्तों के आधार पर यह आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद इंटरव्यू होगा, फिर अंतिम चयन किया जाएगा। सरकार विधानसभा चुनाव से पहले कई वकीलों को नोटरी अधिवक्ता बनाने की योजना बना रही है।

Related posts

यूपी की तस्वीर बदलने के लिए की अखिलेश से दोस्ती: राहुल

kumari ashu

KKRvsCSK: पैट कमिंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने तोड़ दिये कई रिकॉर्ड

Aditya Mishra

अखिलेश की तारीफ कर एकबार फिर से निशाने पर आए शत्रुघ्न सिन्हा

Rahul srivastava