देश राज्य

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुई 1.02 करोड़ की वसूली

lok राष्ट्रीय लोक अदालत में हुई 1.02 करोड़ की वसूली

दुमका। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर आयोजित हुई। लोक अदालत शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष ब्रजेन्द्रनाथ पांडेय ने की। मुख्य अतिथि प्राधिकार अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय पवन कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार दूबे, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निशान्त कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम निशिथ कुमार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सचिव राधेन्द्र पांडेय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। चार बेंचों के गठन में कुल 312 वादों आपसी-सुलह के आधार पर निष्पादन करते हुए 1.02 करोड़ रुपये की वसूली की गई।

lok राष्ट्रीय लोक अदालत में हुई 1.02 करोड़ की वसूली

बता दें कि पहले गठित बेंच में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय पवन कुमार, बार संघ सचिव अधिवक्त राघवेंद्र पांडे एवं अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह की बेंच ने 6 मामले में सुलह करवाई। बेंच संख्या-2 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरेश कुमार, अधिवक्ता सिकंदर मंडल एवं रितेश कुमार सिन्हा की गठित बेंच ने 240 मामले में आपसी सुलह करवाते हुए 87,04,452 रुपये की वसूली की। बेंच संख्या-3 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम नीतीश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी बंकिम चटर्जी एवं अधिवक्ता राकेश कुमार की गठित बेंच ने 55 मामले में आपसी सुलह करते हुए 13,76,952 रुपये का समझौता किया। बेंच संख्या-4 में न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी मनीष कुमार मिश्र, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी वाल्टर भेंगरा एवं अधिवक्ता शर्मिला सिन्हा की गठित बेंच ने-11 मामले में आपसी सुलह के आधार पर 1,23,400 रुपये का समझौता किया। लोक अदालत में विशेष रूप से एसपी काॅलेज लाॅ के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

सरकार को जनता को ऐसे सपने दिखाने चाहिए जो पूरे किए जा सके: नितिन गडकरी

Rani Naqvi

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी करेगी आज नेताओं के साथ बैठक

Rani Naqvi

लोटस टेंपल गए हैं कभी, वहां एक पर्चा मिलता है बहाई धर्म का, जानें क्या है यह धर्म?

bharatkhabar