Breaking News दुनिया

रेसेप ने बेंजामिन को बताया आतंकवादी और इजराइल को आतंकी मुल्क

erdogan 625 afp रेसेप ने बेंजामिन को बताया आतंकवादी और इजराइल को आतंकी मुल्क

अंकारा। फिलिस्तीन नागरिकों पर हवाई हमले करने को लेकर तुर्की राष्ट्रपति इजराइल पर जमकर बरसे हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने इजराइल को एक आंतकी मुल्क बताया है और वहां के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू को आतंकवादी बताया है। रेसेप ने फिलिस्तीन पर इजराइली सेना की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि हम आतंकवादियों से लड़ रहे हैं, लेकिन तुम (इजराइल) नहीं क्योंकि तुम खुद ही एक आतंकवादी मुल्क हो। erdogan 625 afp रेसेप ने बेंजामिन को बताया आतंकवादी और इजराइल को आतंकी मुल्क

एर्दोगान ने कहा कि बेंजामिन तुम भी एक आतंकवादी हो। फिलिस्तीनियों पर तुमने किस तरह से अत्याचार किया है ये इतिहास सब रिकॉर्ड कर रहा है। हम पर किसी भी प्रकार की जमीन हड़पने का आरोप नहीं है। बता दें कि इजराइल की सेना ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को गाजा पट्टी के पूर्वी प्रांत पर ‘लैंड डे’ के दिन बमबारी की थी, जिसमें 17 लोगों की मौत और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए थे। मालूम हो कि फिलिस्तीन के लोग हर साल अपने उन 6 लोगों की याद में लैंड डे मनाते है,  क्योंकि 30 मार्च 1976 को इजराइल की सेना ने उन्हें गोली मार दी थी।

Related posts

CTET का पेपर लीक करने वाला विकास प्रतापगढ़ से गिरफ्तार

Pradeep Tiwari

दीपावली पर पटाखें बैन करने का फैसला NGT ने रखा सुरक्षित, राज्यों को कल तक देनी होगी रिपोर्ट

Trinath Mishra

इटली के नए प्रधानमंत्री को संसद में दूसरा विश्वास मत हासिल

Rahul srivastava