लाइफस्टाइल

ब्लाइंड डेट पर जाने की है तैयारी, तो जरुर कर लें ये काम

couple ब्लाइंड डेट पर जाने की है तैयारी, तो जरुर कर लें ये काम

नई दिल्ली। आज के देर में सबकुछ फटाफट हो रहा है।अब लोग प्यार होने का इंतजार नहीं करते।अब वो प्यार ढूंढ लेते हैं।इसी तरह प्यार ढूंढने की लिस्ट में शामिल है ब्लाइंड डेटिंग।इसका मतलब होता है उस डेट से मिलना जिसे आपने पहले कभी देखा ना हो।आज कल लोगों में इसका बड़ा क्रेज है।अगर आप भी ब्लाइंड डेटिंग करने जा रहें हैं तो इन बातों का ख्याल रखना जरुरी है।

 

couple ब्लाइंड डेट पर जाने की है तैयारी, तो जरुर कर लें ये काम

आप पूरी तरह से तैयार हैं और अपनी ब्लाइंड डेट को मिलने के लिए बुलाया है।अब सबसे खास ये है कि आपने उसे बुलाया कहा है।अगर आपने बहुत ही शांत जगह में अपनी डेट को बुलाया है तो इस बात का उन पर गलत असर पड़ सकता है। वो आपके बारे में गलत धारणा बना सकती हैं इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां आप दोनों कम्फर्टेबल हों।

अगर आपको बात करना अच्छा लगता है तो ये अच्छी बात है, लेकिन अपने बात करने के चक्कर में ये ना हो कि आप बोले जा रहें हैं और वो चुपचाप आपको सुन रहीं हों।साथ ही बहुत ज्यादा शांत होना भी सही नहीं है ऐसे में आपके बीच अजीब सी शांति आ जाएगी जो माहौल को खराब कर सकती है।थोड़ी-थोड़ी बातें करते रहें और साथ ही बातों में दिलचस्पी भी दिखाएं।

जब भी किसी से मिलने जाएं तो खाली हाथ ना जाएं। माना की आप सामने वाली की पसंद नापसंद नहीं जानते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप उनके लिए कुछ ले ही नहीं जा सकते।आप चॉकलेट और फूल जैसी चीजें जरुर ले जा सकते हैं जिसे देख कर वो खुश हो जाएंगी।

Related posts

कॉफी पीने के ही नहीं लगाने के भी है जबरदस्त फायदे

Vijay Shrer

आपका वाईफाई हो सकता है आसानी से हैक, पासवर्ड मजबूत बनाने की जानें विधि

bharatkhabar

चॉकलेट डे पर रूठे प्यार को यूं मनाए

kumari ashu