Breaking News featured

सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं सांसद: पीएम

Modi सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं सांसद: पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों से राजग सरकार की योजानाओं और प्रमुख उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने को कहा है।

Modi

संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा योजना, एलपीजी योजना और गांवों के विद्युतीकरण को अपनी सरकार की मुख्य उपलब्धियां बताते हुए इन्हे लोगों की बीच लोकप्रिय बनाने के लिए सांसदों को निर्देश दिया।

बैठक में भाजपा के सभी सांसद, मंत्री सहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने दो सालों में लोगों की आशकाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। सांसदों को गांव गांव जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार करना चाहिए।

उन्होंने सांसदों से कहा कि वह मतदाताओं से संपर्क करें और उन्हें सरकार द्वारा आम जनता के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दें। एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 करोड़ 18 लाख नए गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार अपनी योजनाओं का ढिंढोरा पिटती थी। आप लोग कम से कम सही काम की जानकारी तो लोगों को दें। प्रधानमंत्री ने सांसदों से पूछा कि ऊर्जा उत्सव मानाने की बात हुई थी क्या आप लोंगों ने इसकी जानकारी जनता को दी ?

Related posts

बीएसएफ ने अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट को किया रद्द

shipra saxena

सीएम धामी की कैबीनेट बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई गहनता से चर्चा

Rani Naqvi

सीबीआई से बचने के लिए बीजेपी से मिले बड़े नेता बोले शिवपाल

piyush shukla