बिज़नेस

आरकॉम का जियो को जवाब, 149 रुपये में लाया असीमित वॉयस कॉल प्लान

Rcom आरकॉम का जियो को जवाब, 149 रुपये में लाया असीमित वॉयस कॉल प्लान

नई दिल्ली। रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने नया ‘149 अनलिमिटेड’ कॉलिंग प्लान लांच किया है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को देश के किसी भी नेटर्वक के किसी भी फोन पर असीमित कॉलिंग का लाभ केवल 149 रुपये मासिक शुल्क पर मिलेगा।

rcom

कंपनी ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘149 अनलिमिटेड’ कॉलिंग प्लान 2जी, 3जी और 4जी सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।

बयान में कह गया है, “भारत में अभी भी लाखों 2जी हैंडसेट हैं। उन्हें अपने नेटवर्क पर लाने के लिए रिलायंस ने यह प्लान लांच किया है। इसके तहत असीमित कॉलिंग के साथ 300 एमबी डेटा भी दिए जाएंगे। हमारे एडऑन डेटा प्लान के साथ उन उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा, जो खूब डेटा इस्तेमाल करते हैं।”

आरकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता व्यापार) और रिलायंस कम्यूनिकेशंस के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया, “हमारी नई योजना भारत में लोगों के मोबाइल फोन के रिचार्ज करने के तरीके को बदल देगा। अब यूनिट रेट की बजाए केवल एक रिचार्ज पर असीमित कॉल किया जा सकेगा।”

Related posts

क्या आपका खाता स्टेट बैंक में है, सुनों, नियम बदल गया है, इसे जान लो

bharatkhabar

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 452 अंक ऊपर, निफ्टी में भी उछाल

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 262 अंकों का उछाल, निफ्टी में 87 अंकों की बढ़त

Rahul