बिज़नेस

BITCOIN को लेकर RBI ने दी थी चेतावनी, फिर भी हो रहा निवेश

nn BITCOIN को लेकर RBI ने दी थी चेतावनी, फिर भी हो रहा निवेश

बिटकॉइन को लेकर RBI की ओर से दी गई चेतावनी के बाद भी इसका निवेश जोरो से किया जा रहा है। लोगों को डिजिटल मुद्रा के इस्तेमाल को लेकर सचेत किया गया था लेकिन बावाजूद इसके रोजाना 2,500 से ज्यादा उपयोक्ता इसमें निवेश कर रहे हैं। एक घरेलू बिटकॉइन एक्सचेंज के अनुसार इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या पांच लाख तक पहुंच गई है।

nn BITCOIN को लेकर RBI ने दी थी चेतावनी, फिर भी हो रहा निवेश

बता दें कि एप आधारित बिटकॉइन एक्सचेंज जेबपे ने अपने बयान में कहा कि एंड्राइड मंच पर उसके डाउनलोड की संख्या पांच लाख से उपर पहुंच गई है और इसमें हर दिन 2,500 से ज्यादा इजाफा हो रहा है। कंपनी ने कहा कि यह लोगों के बीच बिटकॉइन की अधिक स्वीकार्यता को दर्शाता है। कंपनी ने 2015 में ही अपना परिचालन शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक बार-बार बिटकॉइन जैसी डिजिटल मुद्राओं के उपयोग पर अपनी चिंताएं जाहिर कर चुका है क्योंकि इससे वित्तीय, विधिक, ग्राहक सुरक्षा एवं सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर खतरा हो सकता है।

वहीं बिटकॉयन का इस्तेमाल पीयर टू पीयर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका मतलब कि बिटकॉयन की मदद से ट्रांजैक्शन दो कंप्यूटर के बीच किया जा सकता है। इस ट्रांजैक्शन के लिए किसी गार्जियन अथवा सेंट्रेल बैंक की जरूरत नहीं पड़ती। बिटकॉयन ओपन सोर्स करेंसी है जहां कोई भी इसकी डिजाइन से लेकर कंट्रोल को अपने हाथ में रख सकता है। इस माध्यम से ट्रांजैक्शन कोई भी कर सकता है क्योंकि इसके लिए किसी तरह की रजिस्ट्रेशन अथवा आईडी की जरूरत नहीं पड़ती। इस माध्यम से ट्रांजैक्शन की तमाम ऐसी खूबिया है जो मौजूदा समय में कोई बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं देती।
गौरतलब है कि नोटबंदी से पहले ग्लोबल मार्केट में भारतीय रुपये से जुड़ा बिटकॉयन (यूनोकॉयन) महज 20 अमेरिकी डॉलर के आसपास था। लेकिन नोटबंदी के बाद नवंबर महीने में भारतीय बाजार से बिटकॉयन की मांग लगातार बढ़ी जिसके चलते बिटकॉयन मौजूदा समय भारतीय रुपये के सापेक्ष 70-100 अमेरिकी डॉलर पर ट्रेड कर रही है। फॉरेक्स मार्केट के जानकारों के मुताबिक भारतीय रुपये से जुड़े बिटकॉयन की कीमत में यह उछाल नोटबंदी के बाद भारतीय रुपये को बिटकॉयन में बदलने की कोशिशों के चलते हो सकती है।

Related posts

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अब मिलेगा गरमागरम ताजा खाना, कोरोना के चलते लगी थी रोक

Samar Khan

पुराने नोट बदलने का मौका नहीं देगी सरकार, दोबारा मौका देने से नोटबंदी का मकसद खत्म

Srishti vishwakarma

लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 87 के पार

mahesh yadav