उत्तराखंड

पीएम मोदी के भाषण ने दी रावत सरकार को राहत

pm modi nd harish ravat पीएम मोदी के भाषण ने दी रावत सरकार को राहत

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में उठापटक के दौर में पीएम मोदी के एक भाषण ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हमलावर होने का मौका दे दिया है। दरअसल पीएम ने अपनी देहरादून की रैली में कहा था कि मुझे उत्तराखंड में ये पता चला कि यहां स्कूटर पैसे खाता है और उसमें 35 लीटर पेट्रोल भरा जाता है। पीएम का इशारा केदारनाथ आपदा के दौरान हुए खुलासे पर था जिसमें अधिकारियों ने उन गाडियों के बिल लगाए थे जिनके नंबर स्कूटर के थे लेकिन दिखाए गए थे वो ट्रक और डंपर के नंबर। लेकिन पीएम ये भूल गए कि उस वक्त प्रदेश में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा थे जिन्होने आजकल बीजेपी का दामन थाम रखा है।

pm modi nd harish ravat पीएम मोदी के भाषण ने दी रावत सरकार को राहत

कांग्रेस सरकार को मिला जवाबी मौका

सीएम हरीश रावत को इस पूरे मामले से मानो संजीवनी मिल गई हो सीएम ने आनन फानन में ही पत्रकारों को बुलाकर इस घोटाले की जांच के लिए दो रिटायर्ड जजों को नियुक्त कर दिया है।हालांकि बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार को अब स्कूटर मामले की जांच करवाने कि क्या वजह है और अगर सरकार जांच को लेकर संजीदा है तो जांच दो जजों से क्यों सीबीआई या चीफ जस्टिस से करवानी चाहिए।

Related posts

3004 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5391 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया

Rani Naqvi

हर की पौड़ी में दर्शन से मिलेगी शांति, जानिए क्यों है महत्वपूर्ण

Vijay Shrer

सीएम रावत ने थलसेना अध्यक्ष एवं चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की

Rani Naqvi