Uncategorized बिज़नेस

सटोरियों की कारस्तानी: कच्चे तेल के दाम में 29 रूपए प्रति बैरल का इजाफा

raw oil price hike सटोरियों की कारस्तानी: कच्चे तेल के दाम में 29 रूपए प्रति बैरल का इजाफा

एजेंसी, नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में कच्चे तेल का दाम बृहस्पतिवार को 29 रुपये बढ़कर 4,105 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये कच्चा तेल का भाव 29 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 4,105 रुपये प्रति बैरल रहा।

इसमें 1,395 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार घरेलू बाजार में तेल के दाम में तेजी को देखते हुए सटोरियों ने सौदे बढ़ाये जिससे कच्चे तेल के भाव में तेजी आयी। उधर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.40 डालर जबकि वैश्विक मानक ब्रेंट 0.36 प्रतिशत बढ़कर 67.79 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Related posts

लोको पायलट और गार्ड को टेबलेट और ट्रॉली बैग देगा पूर्वोत्तर रेलवे, जानिए क्या होगा फायदा

sushil kumar

Rahul srivastava

सड़क पर चलाएं या हवा में उडाएं, लेकिन पहले ले पायलय का लाइसेंस

Vijay Shrer