खेल

सहायक स्टाफ को चुनने के लिए प्रशासकों की समिति से मिलेंगे रवि शास्त्री

Ravi Shastri, meet, Administrator, Committee, Assistant Staff, SC

नई दिल्ली। नव-नियुक्त कोच रवि शास्त्री भारतीय टीम के सहायक स्टाफ के चयन के लिए मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चार सदस्यीय प्रशासकों की समिति (सीओए) से मुलाकात करेंगे। सीओए प्रमुख विनोद राय ने बीते शनिवार को बताया कि शास्त्री वर्तमान में देश से बाहर हैं और एक बार जब वह वापस आ जाएंगे तो चार सदस्यीय समिति के साथ बैठक करेंगे।

Ravi Shastri, meet, Administrator, Committee, Assistant Staff, SC
Ravi Shastri meet administrator

उन्होंने कहा कि हमने सीएसी की सिफारिशों पर रवि शास्त्री को प्रमुख कोच के रूप में स्वीकार कर लिया है और हमने तय किया है कि भारतीय टीम के सहायक स्टाफ के चयन के लिए हमें रवि शास्त्री के साथ चर्चा करनी होगी। वह अभी बाहर हैं और जब वापस आयेंगे तो उनके साथ बैठक कर इस पर चर्चा की जायेगी। बता दें कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा गेंदबाजी कोच के रूप में जहीर खान और बल्लेबाजी कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की नियुक्ति के बाद यह बैठक 18 जुलाई को बुलाई गई है। हालांकि सीओए प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया कि सीएसी ने अभी तक इसके बारे में केवल सिफारिश की है।

Related posts

नाडा ने नरसिंह मामले की सुनवाई टाली

bharatkhabar

चोट के कारण चेन्नई टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे जेम्स एंडरसन

Anuradha Singh

कुदुखोव से सिल्वर नहीं छीनना चाहते योगेश्वर

bharatkhabar