featured देश राज्य

रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-आपातकाल का DNA कांग्रेस में है

r prasad रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-आपातकाल का DNA कांग्रेस में है

नई दिल्ली: बीजेपी ने आपातकाल की 43वीं बरसी के मौके पर कांग्रेस पर जनकर निशाना साधा है। निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने भले ही इस कृत्य के लिए माफी मांग ली है लेकिन उसकी चाल, चरित्र एवं आचरण में आपातकाल का डीएनए अब भी दिखाई देता है। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के 43 साल बीतने के बाद आज का स्वाभाविक प्रश्न यह है कि क्या कांग्रेस के स्वभाव में कोई परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भले ही एक बार इसके लिए माफी मांग ली हो लेकिन उनके चाल, चरित्र और आचरण में कोई परिवर्तन नहीं आया है। कांग्रेस के डीएनए में आपातकाल के संस्कार साफ दिखते हैं। प्रसाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम और चुनाव आयोग को खराब बताताी है अगर जीत जाति है तो सब ठीक रहता है। चुनाव आयोग एवं मुख्य चुनाव आयुक्त तक को निशाना बनाते हैं। न्यायपालिका के साथ उनका व्यवहार धमकाने वाला रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार पराजित कांग्रेस अदालत के गलियारे से देश नहीं चला सकती है। कांग्रेस के इस प्रकार के आचरण से आपातकाल के जख्म 43 साल बाद आज भी हरे हैं। प्रसाद ने आपातकाल के दिनों की यादों को साझा करते हुए कहा कि उस समय भी कांग्रेस ने केवल और केवल इंदिरा गांधी को बचाने के लिए आपातकाल लगाया था।

r prasad रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-आपातकाल का DNA कांग्रेस में है

आपातकाल में प्रेस को भी नहीं मिली थी आजादी

उन्होंने कहा कि आपातकाल में संविधान संशोधनों के माध्यम से गांधी को बचाने के प्रावधान लाए गए थे। कांग्रेस में परिवार के प्रति निष्ठा चरम पर पहुंच गई थी कि स्वर्ण सिंह, जगजीवन राम आदि बड़े नेताओं को भी मुंह खोलने नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौर में देश में चापलूसी की संस्कृति पैदा की गई और उसकी अगुवाई तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष देवकांत बरुआ ने की थी।

उन्होंने कहा कि चंद पत्रकार -कुलदीप नैयर, रामनाथ गोयनका, सी आर ईरानी और के. आर. मल्कानी ऐसे पत्रकार थे जो उस समय भी सरकार के सामने तन कर खड़े हुए। प्रसाद ने कहा कि आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष एक इंसान की आकाादी, प्रेस की आजादी और न्यायपालिका की आजादी सुनिश्चित करने की लड़ाई थी। उन्होंने प्रसिद्ध पत्रकार कूमी कपूर की पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि आपातकाल भले 25 और 26 जून 1975 की दरम्यिानी रात में लगा था लेकिन यह योजना छह माह पहले जनवरी में ही बन चुकी थी।

Related posts

अखिलेश की सख्ती के बाद हरकत में यूपी पुलिस, बुलंदशहर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

bharatkhabar

Israeli Missile Strike On Syria: सीरिया पर इजरायल ने दागी मिसाइल, 15 लोगों की मौत

Rahul

फिरोजाबाद: सेवा उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे अमित शाह, बीजेपी का पूरे देश में परचम लहरा रहा

Breaking News