featured दुनिया देश

रविशंकर प्रसाद ने किया कांग्रेस पर हमला, कहा- राजीव गांधी फाउंडेशन में पहुंचे चीन से लाखों रूपये

ravi shankar prasad रविशंकर प्रसाद ने किया कांग्रेस पर हमला, कहा- राजीव गांधी फाउंडेशन में पहुंचे चीन से लाखों रूपये

चीन भारत के बढ़ते तनाव को लेकर अब तक राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।

नई दिल्ली। चीन भारत के बढ़ते तनाव को लेकर अब तक राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। लेकिन अब कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चीन ने राजीव गाँधी फाउंडेशन के लिए फंडिंग की है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चीन ने रादीज गाँधी फाउंडेशन को पैसे दिए हैं। अब कांग्रेस इसका जवाब दे कि कांग्रेस और चीन के बीच ये प्यार कैसे बढ़ गया। कांग्रेस के कार्यकाल में चीन भारत की जमीन पर कब्जा किया। भारत में एक कानून है कि कोई भी पार्टी बिना सरकार की इजाजत के विदेश से पैसे नहीं ले सकती है। कांग्रेस ने क्या इस पैसे के लिए सरकार की इजाजत ली थी।

बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए डोनर की सूची 2005-6 की है। इसमें साफ तौर पर लिखा है कि चीन एम्बेसी ने पैसे दिए हैं। ऐसा कैसे और क्यों हुआ। ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी। इसमें कई कारोबारियों और पीएसयू का नाम शामिल है। क्या ये बात काफी नहीं है कि कांग्रेस को चीन एम्बेसी से भी रिश्वत लेनी पड़ी। उन्होंने दावा किया है कि चीन से फाउंडेशन को 90 लाख रूपये डोनेट किया गया है।

वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या ये सब सोची समझी रणनीति के तहत हुआ, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार में भारत और चीन के बीच व्यापारीय घाटा तैंतीस गुना बढ़ गया। कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि आखिर चीन के प्रति इतना प्रेम क्यों उमड़ गया था कि पार्टी के साथ एमओयू साइन हो रहे थे? राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास पैसा दे रही है। आप भारत और चीन के बीच फ्री ट्रेड की बात कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि एक समय कांग्रेस के राज में चीन को अपने देश का इतना बड़ा भूभाग दे दिया। दस साल से शासन में कांग्रेस के लोग चीन के सामने घुटने टेके हुए थे। इसलिए जब कभी चीन को लेकर सवाल उठते थे उनके रक्षा मंत्री प्रभावी जवाब नहीं देते थे।

https://www.bharatkhabar.com/kenyan-court-declares-illegal-railway-contract-with-china/

कानून मंत्री ने एक और सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक कानून है फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट 1976. इसमें धारा चार, पांच, छह और तेईस में कहा गया है कि कोई भी उम्मीदवार विदेश से पैसा नहीं ले सकता. कोई भी राजनीतिक पार्टी विदेश से पैसा नहीं ले सकती. कोई भी राजनीतिक टाइप का संगठन, बिना सरकार के अनुमति के विदेशी फंड नहीं ले सकती. मेरा मानना है कि राजीव गांधी फाउंडेशन एक प्रकार से कांग्रेस का एक्सटेंशन था. क्या उन्होंने चीन से पैसा लेने से पहले केंद्र सरकार की अनुमति ली थी?

गलवान घाटी में झड़प वाली जगह से 1 KM पीछे हटी चीन की सेनाः सूत्र

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कानून के मुताबिक कोई भी संस्थान अगर विदेशी फंड लेता है तो उसे इससे संबंधित सभी जानकारी सरकार को देनी होती है. क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने सरकार को चीन से लिए गए डोनेशेन की जानकारी दी थी? क्या उन्होंने बताया था कि किन शर्तों पर डोनेशन लिया और आपने इसका क्या उपयोग किया? अगर आपने जानकारी नहीं दी तो क्यों नहीं दी और अगर दी तो क्या ये बताया कि हम चीन के साथ फ्री ट्रेड के बदले में ये पैसा ले रहे हैं?

इससे पहले बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत स्थित चीनी उच्चायोग, राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) के लिए लंबे वक्त से फंडिग करता रहा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजीव गांधी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस बोर्ड के सदस्य हैं. राजीव गांधी फाउंडेशन की सलाना रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005-06 में आरजीएफ को चीनी दूतावास की तरफ से डोनेशन मिला था. चीनी दूतावास को सामान्य दाताओं की सूची में रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक डोनेशन देने की शुरुआत तब हुई जब राजीव गांधी फाउंडेशन ने कई सारे स्टडीज का हवाला देते हुए यह बताने की कोशिश की थी कि भारत और चीन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) यानी कि बिना रोक-टोक के आयात-निर्यात का होना बेहद जरूरी है.

Related posts

भारत ने समझौते का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे: पाकिस्तान

bharatkhabar

खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे पहलवान, पिछले कल से कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी

Rahul

कश्मीर में आईएसआईस की पौध, पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली

Breaking News