मनोरंजन

शहनाज गिल की फैन हैं रवीना टंडन, बेटी संग बनाया फनी वीडियो

raveena tandon शहनाज गिल की फैन हैं रवीना टंडन, बेटी संग बनाया फनी वीडियो

बिग बॉस 13 के बाद अब बिग बॉस 14 भी बस खत्म होने वाला है, लेकिन अभी भी बिग बॉस 13 में फेमस हुए SIDNAAZ का फीवर हाई है. जी हां शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. आज भी उनके फैंस उन्हें साथ में देखना चाहते हैं. अभी हाल ही में दोनों का नया म्यूजिक वीडियो SHONA SHONA रिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

लेकिन SIDNAAZ ही नहीं शहनाज़ गिल को लोग अकेले भी बहुत प्यार करते हैं. बिग बॉस 13 से शहनाज के डायलोग्स को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. आए दिन शहनाज का कोई न कोई डायलोग सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है. इन दिनों भी बिग बॉस 13 के दौरान बोला गया शहनाज का एक डायलोग बहुत फेमस हो रहा है और उसपर बहुत से MEMES भी बन रहे हैं. बिग बॉस हाउस में एक बार शहनाज ने बोल था- त्वाडा कुत्ता TOMMY, साडा कुत्ता, कुत्ता. शहनाज के इस डायलोग पर खूब MEMES बन रहे हैं और वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर शहनाज के इस डायलोग पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

शहनाज के डायलोग पर रवीना ने अपनी बेटी के साथ वीडियो बनाकर शेयर किया है. इस वीडियो में रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ फनी अंदाज में डांस करती दिख रही हैं और खूब एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान रवीना और उनकी बेटी ने मैचिंग रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो के साथ रवीना ने कैप्शन भी लिखा है. @yashrajmukhate @shehnaazgill मुझे भी पसंद हैं. तुम दोनों बहुत अच्छे हो.. देखें वीडियो…

Related posts

काम और परिवार के बीच संतुलन बनाकर चलना पसंद : गौरी खान

shipra saxena

शादी के बंधन में बंधे कियारा और सिद्धार्थ , बारात में पहुंचे फ़िल्मी सितारे

Rahul

भाभी श्रीदेवी को लेकर अनिल कपूर ने किया ऐसा खुलासा, मेरे पैर छूने पर करती थी ऐसा रिएक्ट

Rani Naqvi