featured

रथयात्रा पर खत्म हुआ अटकलों का दौर, साथ आया परिवार

akhlesh mulayam shivpal1 रथयात्रा पर खत्म हुआ अटकलों का दौर, साथ आया परिवार

लखनऊ। समाजवादी कुंनबे में लगातार लम्बी उठा पटक के बाद आखिरकार पूरा परिवार एक साथ विधान सभा चुनाव की जंग में कमर कस कर उतर पड़ा। इस जंग की औपचारिक शुरूआत सूबे में समाजवादी सरकार के मुखिया अखिलेश यादन ने की। अखिलेश में जनता के बीच जाकर एक बार फिर समाजवादी अलख जगाने के लिए ऱथयात्रा निकालने की तैयारी की और फिर उसे अमली जामा आज सपा सुप्रीमो के हाथों से पहनाया ।

akhlesh_mulayam_shivpal1

प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी अलख जगाने और सपा को दुबारा सत्ता में वापस लाने के लिए अखिलेश ने समाजवादी विकास रथयात्रा का आगाज सपा सुप्रीमो ने झंड़ी दिखा कर किया। इस कार्यक्रम को लेकर लगातार समाजवादी परिवार में मची रार को लेकर अखिलेश के शक्ति प्रदर्शन और तमाम विवादों से देखा जा रहा था। लेकिन सपा सुप्रीमो के साथ मंच पर शिवपाल ने पहुंच कर सारी अटकलों को खत्म कर दिया। इसी के साथ ये भी साफ हो गया कि समाजवादी परिवार अब चुनाव में किसी तरह की कोई ढील देने के मूड में नहीं है।

कार्यक्रम में शिवपाल ने अखिलेश की तारीफ भी की इसके साथ ही उनको रथयात्रा के लिए धन्यवाद देते हुए इसकी सफलता की शुभकामनाएं दीं। अखिलेश न रथयात्रा के आगाज के बाद अपने बयानों में भी परिवार में किसी भी तरह के मनमुटाव औऱ विवाद से सीधे तौर पर इनकार करते हुए, केवल यात्रा के जरिए जनता के बीच जान की बात कही।

Related posts

योगी सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करने आई है: सचिन रावत  

Aditya Mishra

अब जल्द ही पश्चिम बंगाल ‘बांग्ला’ नाम से जाना जाएगा,विधानसभा से प्रस्ताव हुआ पारित

rituraj

गोवर्धन: राधाकुंड में मनाया गया गोपीनाथ प्रभु का प्राकट्योत्सव, दूध, दही, घी से हुआ अभिषेक

Saurabh